You are currently viewing VIDEO: राशिद खान की गेंदों पर बैटर ने जड़े लगातार 5 छक्के… अकेले विपक्षी के जबड़े से छीनी जीत, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

VIDEO: राशिद खान की गेंदों पर बैटर ने जड़े लगातार 5 छक्के… अकेले विपक्षी के जबड़े से छीनी जीत, बनाया अनोखा रिकॉर्ड


नई दिल्ली. इंग्लैंड के हंड्रेड लीग में विंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने बल्ले से तबाही मचा दी है. पोलार्ड लगातार 5 छक्के जड़कर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने ये छक्के वर्ल्ड क्लास अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की गेंदों पर लगाए. पोलार्ड के इस विस्फोटक पारी के दम पर साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. साउदर्न ब्रेव ने एक समय 78 रन के कुल स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद पोलार्ड का नाम तूफान आया जिसने अकेले हारी हुई बाजी जीत ली.

साउथैम्प्टन के रोज बाउल में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स की टीमें हंड्रेड लीग के 24वें मैच में आमने सामने थीं. इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 126 रन बनाए. ओपनर टॉम बैंटन ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली. 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न ब्रेव ने 99 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. साउदर्न ब्रेव की ओर से कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 23 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे.





Source link

Leave a Reply