नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस Hyundai Venue S(O)+ वेरिएंट लॉन्च किया है. इसकी कीमत 9,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस मॉडल में मॉडर्न स्टाइल के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी का कॉम्बिनेशन है. आइए जानते हैं Hyundai Venue के इस नए वेरिएंट में क्या कुछ है खास.
हुंडई वेन्यू S(O)+ वेरिएंट में 1.2 L Kappa पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है. इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Venue S(O) + वेरिएंट में सेफ्टी को खासतौर पर ध्यान दिया गया है. इसमें 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और रियर कैमरा दिया गया है.
Hyundai Venue S(O)+ वेरिएंट 9,99,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. ये कीमत इसे अपने सेगमेंट में एक कॉम्पिटिटिव ऑप्शन बनाती है. इस व्हीकल में कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ डिजिटल क्लस्टर भी है, जो क्लियर और एक्सेसिबल इंफॉर्मेशन के साथ ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को एन्हांस करता है.
नई Hyundai Venue S(O) + वेरिएंट का उद्देश्य ग्राहकों को अट्रैक्टिव प्राइस पर स्टाइल, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी का कॉम्बिनेशन ऑफर करना है. इस मॉडल में मौजूद एडवांस्ड फीचर्स और कंपीटिटिव प्राइस पोजिशन के कॉम्बिनेशन ने इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित किया है. ऐसे में, हमें उम्मीद है कि यह नया वेरिएंट आने वाले महीनों में वेन्यू की बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाएगा.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 18:33 IST



