You are currently viewing मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के छोरों पर धड़ल्ले से फेंकती हैं दिल, 20% फैमिली को तो इस्लाम की परवाह नहीं!

मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के छोरों पर धड़ल्ले से फेंकती हैं दिल, 20% फैमिली को तो इस्लाम की परवाह नहीं!



जिस वक्त दुनिया में इस्लाम का विस्तार हो रहा था तब वह उस वक्त के हिसाब से एक सबसे मॉर्डन धर्म था. इस्माल में समाज, परिवार और व्यक्तिगत अधिकार से जुड़ी कई ऐसी चीजें हैं जो समय से काफी आगे की बात थी. तभी तो बेहद कम समय में इस धर्म ने दुनिया के एक बड़े भूभाग को प्रभावित है. आज ईसाई के बाद इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. लेकिन, आधुनिक युग में इस धर्म को लेकर कई गलत धारणाएं बन गई हैं. इसका मुख्य कारण अधिकतर इस्लामिक मुल्कों में अस्थिरता है. आज अधिकतर इस्लामिक मुल्क हिंसा की आग में जल रहे हैं. ऐसे में आम लोगों में ऐसी धारणा है कि इस धर्म को मानने वाले अपने धर्म के प्रति कट्टर होते हैं. उनमें कई चीजें वर्जित होती हैं. उनके कानून और नियम अन्य धर्मों के नियमों और रीति-रिवाजों की तुलना में बेहज कड़े होते हैं.

लेकिन, यह 100 फीसदी सच नहीं है. आज हम आपको दुनिया के सबसे विकसित मुल्क अमेरिका के मुस्लिम समुदाय की कहानी बता रहे हैं. यहां मुस्लिम समुदाय काफी मॉर्डन है. वैसे भी अमेरिकी समुदाय को दुनिया में एक सबसे मॉडर्न समुदाय माना जाता है. यहां जाति और धर्म का बंधन हम भारतीयों की तरह जटिल नहीं है. यहां जाति और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होती. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में करीब 45 लाख मुस्लिम हैं. कुल आबादी में इनकी हिस्सेदारी करीब 1.34 फीसदी है. मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग यहां लंबे समय से रहते हैं.

अमेरिकी मुस्लिम लड़कियां
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाली मुस्लिम लड़कियों में करीब 10 फीसदी दूसरे धर्म के लड़कों से शादी करती हैं. हालांकि मुस्लिम समुदाय में लड़का-लड़की को दूसरे धर्म के लड़का-लड़की से शादी करने का प्रतिशत भी करीब-करीब यही है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 40 साल से कम उम्र का हर छठा मुस्लिम व्यक्ति खुद को बहुत कम धार्मिक बताता है. यानी इस उम्र वर्ग में करीब 20 फीसदी लोग ऐसे हैं जो धार्मिक रीति-रिवाजों को लेकर बहुत कट्टर नहीं हैं.

पेव (Pew) रिसर्च सेंटर के मुताबिक अमेरिका में रहने वाले मुस्लिम समुदाय में करीब 79 फीसदी लोगों के जीवन साथी मुस्लिम हैं. इसके मुताबिक 21 अमेरिकी मुस्लिम ऐसे हैं जिनके जीवनसाथी दूसरे धर्म के हैं. जहां तक अमेरिकी हिंदुओं की बात है तो सबसे अधिक 91 फीसदी अमेरिकी हिंदू अपने धर्म में ही शादी करते हैं.

ईसाई सबसे आगे
इस मामले सबसे आगे ईसाई हैं. 56 फीसदी ईसाई दूसरे धर्म में शादी करते हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर यहूदी हैं. करीब 65 फीसदी यहूदी दूसरे धर्म में शादी करते हैं. इससे पता चलता है कि इन दोनों धर्मों को मानने वालों में धर्म की दीवार बहुत कमजोर है. इसमें एक और मजेदार तथ्य है. वर्ष 2010 के बाद शादी करने वालों में करीब 40 फीसदी ऐसे अमेरिकी हैं जिनके जीवना साथी दूसरे धर्म के हैं. वहीं 1960 से पहले ऐसे अमेरिकियों का प्रतिशत केवल 19 फीसदी था.

Tags: America News, Muslim Girls, Muslim Marriage



Source link

Leave a Reply