You are currently viewing NTPC Sub Junior National Archery Championship organized in Jaipur Seven archers from Gaya selected for National

NTPC Sub Junior National Archery Championship organized in Jaipur Seven archers from Gaya selected for National



गया. बिहार के गया कॉलेज खेल परिसर में 41वां एनटीपीसी सब जुनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल लिया गया. जिसमें राज्यभर से 60 तीरंदाज भाग ले रहे थे. इस ट्रायल में गया के 7 खिलाडियों का चयन नेशनल के लिए हुआ है, जो बिहार टीम को रिप्रेजेंटे करेंगे. यह प्रतियोगिता 3-10 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होगी. गया में 14 से 17 वर्ष तक के बालक-बालिका वर्ग के तीरंदाज का ट्रायल हुआ. इस दौरान इंडियन राउंड, रिकर्व व कंपाउंड तीनों वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई. ट्रायल के बाद बिहार टीम के लिए तीरंदाजों का चयन हुआ.

सात तीरंदाजों का नेशनल के लिए सिलेक्शन

इस ट्रायल में गया के सात तीरंदाज नेशनल के लिए चयनित हुए हैं. इंडियन राउंड बालक वर्ग में गया के करण कुमार व आदर्श कुमार के अलावे भागलपुर के रोहित व भोजपुर के आयुष का चयन हुआ है. वहीं बालिका वर्ग में भोजपुर की संस्कृति, गया की माही, भोजपुर की लक्की और पटना की अर्पना का चयन हुआ है. जबकि रिकर्व बालक वर्ग में भोजपुर के समर्थ, राहुल व गया के नमन कुमार का चयन हुआ. जबकि बालिका वर्ग में गया की पूनम, भोजपुर की राजलक्ष्मी, गया की दिया कुमारी व अराध्या कुमारी शामिल हैं. वहीं कंपाउंड राउंड में भी खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

बिहार के 60 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

इस संबंध में मगध आर्चरी के कोच जयप्रकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2025 में जयपुर मेंनटीपीसी नेशनल सब जुनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता होना है. एनटीपीसी नेशनल सब जुनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियोें का चयन बिहार टीम के लिए किया गया. जिसमें गया के 7 तीरंदाजों का चयन हुआ है. गया में ट्रायल हुआ, जिसमें राज्यभर से 60 तीरंदाज भाग ले रहे थे. ट्रायल के बाद खिलाडियों का चयन नेशनल के लिए हुआ है और सभी चयनित तीरंदाज 3-10 जनवरी 2025 तक एनटीपीसी नेशनल सब जुनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Tags: Archery Competition, Bihar News, Gaya news, Local18, Sports news



Source link

Leave a Reply