You are currently viewing भारतीय क्रिकेटर ने किया कमाल, एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेटर ने किया कमाल, एक ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के, देखें वीडियो



नई दिल्ली. बढ़ते समय के साथ –साथ क्रिकेट भी काफ़ी तेजी से आगे बढ़ता जा रहा हैं. चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 क्रिकेट काफी  तेजी से बढ़ रहा है. आज हम टीम को टी20 मे 20 ओवर में 300 तक के स्कोर को बनाते देखा है. आज के समय में टेस्ट और वनडे की लोकप्रियता कम हो चुकी है. मेंस क्रिकेट के साथ-साथ महिला क्रिकेट में भी तेज तर्रार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. इस तेज बल्लेबाजी का उदाहरण भारत की महिला क्रिकेटर ने लगातार 5 छक्के लगाकर दिया.

यह कमाल सीनियर वुमेंस वनडे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और रेलवे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हुआ. महाराष्ट्र के तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए किरण नवगिरे  ने रेलवे की स्पिनर प्रीति आर बोस को एक के बाद 5 छक्के जड़ दिए. किरण ने यह कारनामा पहली पारी के 42वें ओवर के दौरान लगाया. ओवर की पहली गेंद डॉट रही. फिर दूसरी गेंद पर किरण ने लगातार 5 गेंदों मे 5 छक्के जड़ डाले. छक्कों की दूरी की बात करें तो कोई चक्कर 93 मीटर तो कोई 90 मीटर तो कोई 83 मीटर था.





Source link

Leave a Reply