You are currently viewing IND VS AUS : ना स्पीड ना स्पिन, बिना रन बनाए शर्मा जी के कट रहे हैं दिन,टेक्नीक में झोल, बार-बार खुल रही पोल

IND VS AUS : ना स्पीड ना स्पिन, बिना रन बनाए शर्मा जी के कट रहे हैं दिन,टेक्नीक में झोल, बार-बार खुल रही पोल



मेलबर्न. कहते है जब दिन खराब होता है तो हाथी पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है. इस समय कुछ ऐसा ही हाल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. शर्मा जी टीम की सबसे उंची कुर्सी पर बैठे है पर समय खराब चल रहा है तो फॉर्म बार बार उनकी साख को काट खा रहा है . इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने सब करके देख लिया, मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी कि नतीजा बेकार, फिर ओपन भी किया वो भी दांव फेल हो गया.

वैसे ऐसा नहीं है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे है और रफ्तार और उछाल भरी पिचें उनकी तकनीक को बार बार एक्सपोज कर रही है. स्पीड के सामने फेल होने के अलावा रोहित स्पिन होती पिचों पर लगातार फेल होते रहे और कहीं ना कही अब उनके रिफ्लैक्सस पर सवाल उठने लगे है.

टेलेंडर्स से भी खराब औसत 

2024 के आस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित को रन बनाने के लिए ऐसे जूझना पड़ेगा ऐसा किसी ने सोचा नही था.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कम से कम चार पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से सबसे खराब औसत के प्लेयर को देखा जाए तो उसमें रोहित शर्मा का नाम अभी सबसे पहले है जिसमें उनका किसी पुछ्छले बल्लेबाज  से भी कम है. रोहित का अब तक इस सीरीज में औसत सिर्फ 5.50 का है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लियोन ने 6 के औसत से रन बनाए हैं. मेलबर्न में   ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया जिसमें वह अब तक 7 बार टेस्ट क्रिकेट में रोहित को पवेलियन भेजने का काम कर चुके हैं.

रोहित के रनमशीन को लग चुकी है जंग 

हिटमैन यानि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में पिछली 14 पारियों में फॉर्म देखा जाए तो वह बेहद ही निम्न स्तर का देखने को मिला है, जिसमें वह सिर्फ एकबार ही 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर भी सिर्फ 52 रनों का है. रोहित पिछली 14 पारियों में से 10 बार तो दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके. रोहित इस दौरान एक बार शून्य के स्कोर पर भी पवेलियन लौटे हैं. रोहित का पिछली 14 पारियों में जहां सिर्फ 155 रन बनाए हैं तो वहीं उनका औसत 11.07 का रहा है, ऐसे में अब कप्तान के साथ टीम में उनकी जगह को लेकर भी जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिस तरह से ये दिग्गज बल्लेबाज एक के बाद एक लगातार पारियों में नाकाम साबित हो रहा है, उससे तो रिटायरमेंट जैसी बातें उठना लाजिमी भी है. जहां उनके इस मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात करें तो वो 4 पारियों में सिर्फ 22 रन बना सके हैं. 37 साल के रोहित शर्मा के टेस्ट में स्थान को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.जिसके बाद अब हर किसी के मन में एक सवाल आ रहा है कि क्या अब रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास का फैसला कर लेंगे .

Tags: IND vs AUS Boxing Day Test, India vs Australia, India vs Australia Melbourne Test, Rohit sharma



Source link

Leave a Reply