नई दिल्ली. तूफानी फॉर्म में चल रहे कामिंदु मेंडिस न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बैटिंग कर रहे हैं. श्रीलंका के इस बैटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक ठोक दिया है. कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाने वाले एशियन बैटर बन गए हैं. उन्होंने 13वीं पारी में 5वां शतक लगाकर इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली है. कामिंदु मेंडिस ने एक दिन पहले ही लगातार 8 टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
25 साल के कामिंदु मेंडिस न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उस वक्त क्रीज पर उतरे जब दिनेश चांडीमल शतक बनाकर आउट हुए. उन्होंने श्रीलंका को महसूस ही नहीं होने दिया कि दिनेश चांडीमल आउट होकर लौट गए हैं. कामिंदु मेंडिस ने धनंजय डिसिल्वा (44) के पोचवें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 400 रन के पार पहुंचाया. धनंजय डिसिल्वा के आउट होने के बाद कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस ने पारी आगे बढ़ाई.
कामिंदु मेंडिस ने इस साझेदारी के दौरान शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है. कामिंदु मेंडिस अपनी 13वीं पारी में ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इस तरह उन्होंने सबसे कम पारियों में 5 शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. ब्रैडमैन ने भी अपना 5वां शतक 13वीं पारी में बनाया था.
अब दुनिया में 3 बैटर ही ऐसे हैं, जिन्होंने कामिंदु मेंडिस से कम पारियों में 5 शतक बना सके हैं. विश्व रिकॉर्ड एवर्टन वीक्स के नाम है. वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने 10 पारियों में ही 5 टेस्ट शतक ठोक दिए थे. इंग्लैंड के हरबर्ट सटफ्लिक और ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे ने 12-12वीं पारियों में पांचवां शतक लगाया था.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 14:07 IST



