You are currently viewing National Women Kho-Kho Competition is being organized in Gopalganj players are arriving from 24 states

National Women Kho-Kho Competition is being organized in Gopalganj players are arriving from 24 states



गोपालगंज. बिहार का गोपालगंज जिला इतिहास रचने वाला है. यहां पहली बार राष्ट्रीय स्तर का महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. शहर के मिंज स्टेडियम में 28 दिसंबर को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन हो जाएगा और 30 दिसम्बर तक चलेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से 24 टीम गोपालगंज में पहुंच चुकी है. सभी टीमों से कुल 482 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगी.

जिसमें खो-खो के महिला खिलाड़ियों के साथ, टीम प्रभारी, प्रशिक्षक तथा तकनीकी पदाधिकारी भी गोपालगंज आ गए हैं. इधर, जिला प्रशासन भी सफल आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर चुका है. उद्घाटन के लिए मिंज स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खिलाड़ियों कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है. गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने तैयारियां की समीक्षा की तथा अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

गोपालगंज को पहली बार मिली है मेजबानी

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा खो-खो संघ के संयुक्त प्रधान में खेलो इंडिया सब जूनियर व जूनियर वूमेंस खो-खो लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसकी मेजबानी पहली बार गोपालगंज को मिली है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि कोषांग में शामिल अन्य अधिकारी तथा कर्मियों से सहयोग लेकर कोषांग के कार्य को अच्छे से पुरा करें, ताकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो सके. इससे राष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतर संदेश जाएगा.

ठहरने के लिए तीन जगह की गई है व्यवस्था

डीएम ने नगर परिषद को मिंज स्टेडियम तथा खिलाड़ियाें के आवासन स्थल की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को ठीक कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग को मिंज स्टेडियम में मेडिकल टीम की तैनाती तथा एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह अन्य विभाग को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये. बैठक में डीइओ योगेश कुमार, सीएस डॉ. वीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से आ रहे प्रतिभागियों के ठहरने के लिये तीन जगहों पर व्यवस्था की गई है. शहर के एसएस बालिका स्कूल में सभी बालिका खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं दल प्रभारी, प्रशिक्षक और तकनीकी पदाधिकारियाें के रहने के लिए शंभू मैरिज हॉल और जिला परिषद के विवाह भवन में व्यवस्था की गई है.

आयोजन के लिए बनाए गए हैं 12 कोषांग

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से 12 कोषांगों का गठन किया गया है. प्रत्येक काेषांग में एक नोडल पदाधिकारी, दो सह मॉडल पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों की नियुक्ति की गई है. गठित कोषांगों में आवास स्थल कोषांग, भोजन कोषांग, परिवहन कोषांग, रजिस्ट्रेशन सह प्रमाण पत्र जांच कोषांग, उदघाटन सह समापन कोषांग, मार्च पास्ट तथा मीडिया कोषांग आदि शामिल है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18, Sports news



Source link

Leave a Reply