
नई दिल्ली. अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदने का सोच रहे हैं, तो अभी एकदम सही टाइम है. अभी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में छूट का मौसम चल रहा है, चाहे वह इलेक्ट्रिक कारें हों या टू-व्हीलर. बढ़ते स्टॉक, सस्ते कंपोनेंट्स और सरकार की नीतियों ने इसे संभव बना दिया है. पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारें जैसे नेक्सॉन EV और XUV400 EV पर करीब 3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में भारी छूट देखने को मिल रही है. उदाहरण के लिए हीरो मोटोकॉर्प Vida V1 Pro और Vida V1 Plus पर क्रमशः 25,000 रुपये और 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है. यहां तक कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी EVs पर 2,500 से 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. एथर रिज्टा पर 3,000 से 6,700 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. एथर 450 पर 5,000 से 7,000 रुपये तक की छूट है. लगभग सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के अलग-अलग मॉडलों और वेरिएंट्स के अनुसार छूट है.
डीलर और OEMs की भागीदारी
EV पर छूट का बड़ा हिस्सा मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) द्वारा वहन किया जा रहा है, जबकि डीलरशिप भी अपना योगदान दे रही हैं. एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये तक जा सकता है और ट्रेड डिस्काउंट 3,000 से 5,000 तक का मिल रहा है. इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि ये छूट त्योहारी सीजन की बची हुई योजनाओं का परिणाम है.
ये भी पढ़ें – पुरानी कार खरीदते समय ध्यान देने वाली 5 खास बातें, कहीं धोखा न हो जाए
एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक स्तर पर EV बिक्री की गति थोड़ी धीमी हो गई है, हालांकि, इस साल बिक्री का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. ICRA के अनुसार, EV मार्केट का हिस्सा FY22 के 2 फीसदी से FY25 में 5.5 फीसदी तक पहुंच जाएगा और 2030 तक टू-व्हीलर्स में 25 प्रतिशत और पैसेंजर व्हीकल्स में 15 प्रतिशत तक हो सकता है. छूट का एक बड़ा कारण कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी (CAFE) नॉर्म्स हैं, जो कंपनियों को ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंस वाहन बनाने के लिए बाध्य करते हैं. यह EVs को और किफायती बनाता है.
बता दें कि पूरे भारत में यह छूट अलग-अलग हो सकती है. यदि आप कोई भी व्हीकल ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलर से छूट के बारे में कन्फर्म करने के बाद ही निश्चिंत हों.
Tags: Car Discounts Offers, Discount Sale, Electric Scooter, Electric vehicle, Save Money
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:30 IST



