You are currently viewing हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आ रही मारुति Fronx, देगी इतना तगड़ा माइलेज कि आप सोच भी नहीं सकते! – Maruti Suzuki Fronx Hybrid facelift launch date mileage 30 kmpl car news

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आ रही मारुति Fronx, देगी इतना तगड़ा माइलेज कि आप सोच भी नहीं सकते! – Maruti Suzuki Fronx Hybrid facelift launch date mileage 30 kmpl car news



नई दिल्ली. मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी लोकप्रिय एसयूवी फ्रॉन्क्स (Fronx) में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. समझा जाता है कि इस टेक्नोलॉजी को जोड़ने से कंपनी और कार इंडस्ट्री का एक नया चैप्टर शुरू होगा, क्योंकि कार की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो जाएगी. हाइब्रिड वाहन सेगमेंट में अपनी जगह बनाने वाली फ्रॉन्क्स न केवल घरेलू बाजार में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है.

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था. इस गाड़ी ने लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में धूम मचा दी. सिर्फ 10 महीनों में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ यह सबसे तेज बिकने वाला मारुति सुजुकी मॉडल बन गया. इतना ही नहीं, कंपनी ने इसे अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें – इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर लेना ही है तो अभी ले डालिए, चल रहे एक से एक शानदार ऑफर, कैश डिस्काउंट

अब खबर है कि फ्रॉन्क्स का नया फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल या फिर 2026 में लॉन्च हो सकता है. यह मॉडल मारुति की पहली किफायती SUV होगी, जिसमें मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Strong Hybrid Technology) का इस्तेमाल होगा. इस टेक्नोलॉजी में नया Z12E इंजन जोड़ा जाएगा, जो सबसे पहले स्विफ्ट के नए वेरिएंट में दिखेगा. यह इंजन बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी (30+ kmpl) के साथ आएगी और ईको-फ्रेंडली भी होगी.

निसान की e-Power जैसी टेक्नोलॉजी
मारुति सुजुकी की होमग्रोन HEV (Hybrid Electric Vehicle) सिस्टम को आसान और किफायती बनाने पर जोर दिया गया है. यह टेक्नोलॉजी निसान की e-Power टेक्नोलॉजी जैसी है, जिसमें पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल मुख्य रूप से बैटरी चार्ज करने के लिए किया जाता है, जिससे माइलेज बढ़ती है.

अपडेटेड फ्रॉन्क्स में न केवल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी होगी, बल्कि इसके डिजाइन में भी मामूली बदलाव और इंटीरियर में नए फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है. यह मॉडल भारत में पहली सब-4 मीटर SUV बन सकती है, जिसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – Best Mileage Bikes India : पेट्रोल सूंघती चलती हैं ये 5 बाइक्‍स, कहलाती हैं माइलेज की रानी

मारुति सुजुकी और टोयोटा ने पहले ही ग्रांड विटारा (Grand Vitara) और अर्बन क्रूज़र हायरायडर (Urban Cruiser Hyryder) के हाइब्रिड वर्जन में शानदार सफलता हासिल की है. फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट के बाद मारुति अगले कुछ सालों में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में बलेनो (Baleno) और एक कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी में है. 2027 तक कंपनी अपनी नई स्विफ्ट हायब्रिड (Swift Hybrid) भी बाजार में लाने का लक्ष्य रखती है.

Tags: Car Bike News, Maruti Suzuki



Source link

Leave a Reply