You are currently viewing यूपी में अब निजी कंपनियां करेंगी वाहनों का फिटनेस, ऐसे होगा काम

यूपी में अब निजी कंपनियां करेंगी वाहनों का फिटनेस, ऐसे होगा काम



अब आपको संभागीय परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे. क्योंकि वाहनों की फिटनेस का कार्य निजी कंपनियों के हाथ में चला गया है. नए साल में अब छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संभल रोड स्थिति काका और कोहली कंपनी के द्वारा बनाए गए फिटनेस प्वाइंट में की जाएगी. प्रत्येक फिटनेस प्वाइंट 3 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. टेक्निकल व मैकेनिकल इंजीनियर के साथ आईटी के कर्मचारी भी नियुक्त रहेंगे।

परिवहन विभाग में बंद हो गई फिटनेस होनी
संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस अब संभागीय परिवहन विभाग में जनवरी से होनी बंद हो जाएंगी. इसके लिए सरकार ने संभागीय परिवहन विभाग और निजी कंपनी काका और कोहली के साथ वाहनों की फिटनेस करने का अनुबंध कर लिया है. संभल रोड के जटपुरा में दो फिटनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं. जिसमें एक सेंटर पर एक करोड़ उसकी बिल्डिंग बनाने और दो करोड़ रुपये की वाहनों की फिटनेस करने वाली मशीनें लगी हैं. हालांकि वाहन फिटनेस की फीस अभी परिवहन निदेशालय से निर्धारित नहीं हुई है.

फिटनेस सेंटर में वाहन फिटनेस की फीस कटने के बाद कुछ हिस्सा खुद संभागीय परिवहन विभाग के खाते में चला जाएगा. फिटनेस प्वाइंट पर एक टेक्निकल, एक मैकेनिकल इंजीनियर के अलावा दो आईटी के लोग और दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. विभाग में फिटनेस का कार्य करने वाले आरआई अब लाइसेंस बनाने का काम करेंगे. संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनवरी के अंत में फिटनेस कार्य चालू हो जाएगा.मशीनों का परीक्षण कर लिया गया है।

FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 23:54 IST



Source link

Leave a Reply