Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Car Washing Tips and Tricks: कार धोते वक्त लापरवाही करने से गाड़ी खराब हो जाती है. इन 6 बातों का हर किसी को ध्यान रखना चाहिए.
Local 18 basti
हाइलाइट्स
- कार धोते समय इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को पानी से बचाएं.
- एयर इनटेक सिस्टम में पानी जाने से इंजन हाइड्रोलॉक हो सकता है.
- फ्यूल कैप और फ्यूल फिलर को पानी से बचाना जरूरी है.
Car Washing Tips and Tricks: कार काफी महंगी आती है इसलिए उसका अच्छे ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. कार की धुलाई ही कार में चार चांद लगाती है. लेकिन कुछ लोग कार गलत तरीके से धोते हैं, जिससे कार के फेब्रिकेशन और अन्य हिस्सों में पानी चला जाता है. पानी जाने की वजह से वे खराब हो सकती हैं. तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कार के किन हिस्सों में पानी जाने से गहरी क्षति हो सकती है.
1. इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और वायरिंग
कार के इंजन में कई इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और वायरिंग होती है. अगर इन हिस्सों में पानी चले जाने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे पूरी कार की इलेक्ट्रिकल सिस्टम खराब हो सकती है. यह न केवल असुविधाजनक होता है, बल्कि इसे ठीक करने में भारी भरकम खर्च भी हो सकता है. इसलिए इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के आसपास पानी नहीं डालना चाहिए.
2. एयर इनटेक सिस्टम
इंजन के एयर इनटेक में पानी का प्रवेश इंजन के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है. अगर पानी इंजन में चला जाए तो हाइड्रोलॉक हो सकता है, जिससे इंजन पूरी तरह से काम करना बंद कर सकता है. यह समस्या हो जाने पर बहुत महंगी रिपेयर की आवश्यकता होती है, और कभी-कभी इंजन को पूरी तरह से बदलने की जरूरत पड़ सकती है. इसलिए, एयर इनटेक क्षेत्र को पानी से बचाना बहुत जरूरी होता है.
3. फ्यूल कैप और फ्यूल फिलर
फ्यूल टैंक के ढक्कन और फ्यूल फिलर के आसपास पानी जाने से फ्यूल में पानी मिल सकता है. इसका असर इंजन के प्रदर्शन पर पड़ सकता है, और इसके कारण फ्यूल सिस्टम में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. फ्यूल कैप को हमेशा सही से बंद रखना चाहिए और इन हिस्सों को धोते समय पानी से बचाना चाहिए.
4. सेंसर और कैमरे
आजकल के आधुनिक कारों में कई सेंसर और कैमरे होते हैं, जैसे ABS सेंसर, पार्किंग सेंसर और रिवर्सिंग कैमरा. इन हिस्सों में पानी जाने से वे काम करना छोड़ सकती हैं और इनकी मरम्मत या रिप्लेसमेंट में काफी खर्च हो सकता है. धोने के दौरान इन हिस्सों पर पानी न जाने देना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें – क्या इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना है बेस्ट ऑप्शन, गलत कार तो नहीं खरीद रहे आप? एक्सपर्ट ने दे दी सारी जानकारी
5. सस्पेंशन और ब्रेक कंपोनेंट्स
सस्पेंशन और ब्रेक सिस्टम को पानी से बचाकर रखना चाहिए. पानी के संपर्क में आने से इन हिस्सों में जंग लग सकता है, जिससे ब्रेक और सस्पेंशन की कार्य करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है. इसलिए इन हिस्सों को सूखा रखना महत्वपूर्ण है.
6. इंटीरियर
कार के अंदर पानी का प्रवेश फर्श, सीट्स और डैशबोर्ड को नुकसान पहुंचा सकता है. पानी से फंगस और बदबू की समस्या भी हो सकती है, जिससे इनकी सफाई और मरम्मत महंगी हो सकती है. अंदर के हिस्सों को पानी से बचाना आवश्यक है ताकि कार का इंटीरियर लंबे समय तक अच्छे बने रहें.
Basti,Uttar Pradesh
February 01, 2025, 11:40 IST



