You are currently viewing धरती की वो कौन-सी जगह है, जहां अंडरवियर से कार की सफाई है गैरकानूनी? जानकर होगी हैरानी!

धरती की वो कौन-सी जगह है, जहां अंडरवियर से कार की सफाई है गैरकानूनी? जानकर होगी हैरानी!


दुनियाभर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग कानून हैं. इनमें से कुछ कानून बेहद महत्वपूर्ण और जरूरी हैं, तो कुछ इतने ज्यादा अजीब हैं, जिनके बारे में जानकर ही हैरानी होती है. इन कानूनों के बारे में जानने के बाद ऐसा महसूस होता है कि आखिर इसे बनाया क्यों गया? आज हम आपको एक ऐसे ही अजीबोगरीब कानून के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत अंडरवियर से कार की सफाई करना गैरकानूनी है. क्या आप जानते हैं कि यह कानून धरती के किस जगह पर मान्य है? अगर नहीं जानते तो आज हम आपको इस बारे में बताएंगे. दरअसल, ये विचित्र कानून अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के एक शहर के लिए बना है. वो शहर भी बेहद मशहूर है. अगर आप अब तक नहीं समझ पाए, तो बता दें कि उस शहर का नाम सैन फ्रांसिस्को है.

दरअसल, सैन फ्रांसिस्को में कार को अंडरवियर से साफ करना गैरकानूनी है. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है, तो उसे जुर्माना देना होगा. इतना ही नहीं, सैन फ्रांसिस्को के कानून की धारा 694 बकायदा पोंछने वाले कपड़ों को लेकर ही बनी है. इस धारा के तहत किसी भी व्यक्ति, फर्म या निगम के लिए गंदे कपड़े या चिथड़े वस्त्र, बिस्तर, चादर या उनके भागों को पोंछने के लिए बेचना या बिक्री के लिए पेश करना गैरकानूनी होगा, जब तक कि उन्हें कम से कम पांच प्रतिशत कास्टिक सोडा युक्त घोल में 40 मिनट तक लगातार उबालने की प्रक्रिया द्वारा साफ न किया गया हो. बता दें कि सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य का एक प्रमुख सांस्कृतिक, वाणिज्यिक और वित्तीय केंद्र है. यह अमेरिका का सत्रहवां तथा कैलिफोर्निया का चौथा सबसे आबाद शहर है. साल 2021 तक इसकी आबादी 8,15,201 थी.

Bizarre Laws, stupid laws, weird laws, strange laws, bizarre laws of america, khabre zara hatke

सैन फ्रांसिस्को में अंडरवियर से कार की सफाई नहीं करने के अलावा भी कई ऐसे कानून हैं, जो बेहद अजीब हैं. ऐसा ही एक कानून शौचालय को लेकर बना है, जिसके तहत 13 वर्ष से अधिक आयु के एक से अधिक लोगों का एक ही समय में सार्वजनिक शौचालय में रहना गैरकानूनी है, जब तक कि वे किसी विकलांग व्यक्ति के साथ न हों. इसके अलावा, सड़क पर कबूतरों को खाना खिलाना कानून के खिलाफ है. इस अपराध के बारे में शहर भर में चेतावनियां भी लगाई गई हैं. साथ ही साथ सैन फ्रांसिस्को में एक बार में नौ या उससे ज़्यादा कुत्तों को टहलाना, कुत्तों का कार की खिड़की से सिर बाहर निकालना, खुले में ब्रेड, केक या पेस्ट्री ले जाना, नाबालिगों को लेजर पॉइंटर बेचना प्रतिबंधित है. बता दें कि मृतक की लिखित सहमति के बिना व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए शवों को प्रदर्शित करना भी अवैध है.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news



Source link

Leave a Reply