You are currently viewing 2 दिन पहले हुई शादी… हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज चोपड़ा, हिमानी मोर का अमेरिका कनेक्शन

2 दिन पहले हुई शादी… हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज चोपड़ा, हिमानी मोर का अमेरिका कनेक्शन


Last Updated:

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि उनके भतीजे की शादी दो दिन पहले भारत में हुई थी. यह शादी किस जगह पर हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. भीम चोपड़ा ने कहा कि इस समय नीरज अपनी पत्नी संग हनीमून के लिए…और पढ़ें

2 दिन पहले हुई शादी... हनीमून के लिए  विदेश निकले नीरज चोपड़ा

शादी के बाद नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर हनीमून पर निकले.

नई दिल्ली. भारत के भाला फेंक स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दो दिन पहले सोनीपत की हिमानी मोर से विवाह किया. स्टार खिलाड़ी 27 वर्षीय नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विवाह की घोषणा की. नीरज ने विवाह समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहें.’ नीरज इस समय नए एथलेटिक्स सीजन से दूर हैं. उनकी शादी की खबर सुनकर लोग हैरान हैं. क्योंकि इससे पहले नीरज ने अपनी शादी के बारे में कहीं भी कुछ भी नहीं जिक्र किया था.

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के चाचा भीम (Bheem Chopra) ने ‘पीटीआई’ को बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है. हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से बताया, ‘हां, विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ.’

कौन हैं हिमानी मोर? जिसे ओलंपिक चैंपियन ने बनाया लाइफ पार्टनर, कितनी पढ़ी- लिखी हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया

homesports

2 दिन पहले हुई शादी… हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज चोपड़ा



Source link

Leave a Reply