You are currently viewing फ्रेंच बॉक्सिंग में दम दिखाएंगी चंपारण की बेटियां, चीन-पाकिस्तान समेत 18 देशों के खिलाड़ियों से होगी भिड़ंत

फ्रेंच बॉक्सिंग में दम दिखाएंगी चंपारण की बेटियां, चीन-पाकिस्तान समेत 18 देशों के खिलाड़ियों से होगी भिड़ंत


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

French Boxing Asian Championship : फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में 09 फरवरी से किया जाएगा. इसमें चीन-पाकिस्तान के साथ-साथ 18 अन्य देश भी भाग लेंगे. इसमें बिहार के पश्चिम चंपारण की बेटियां भी दमखम…और पढ़ें

X

प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक तस्वीर 

पश्चिम चम्पारण. 9 फरवरी 2025 से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठवीं स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग एशियन चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है. इस चैंपियनशिप में भारत सहित एशिया महादेश के कुल 18 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस चैंपियनशिप के लिए भारत से कुल 54 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें सिर्फ बिहार के कुल 24 खिलाड़ियों के नाम हैं.

बड़ी बात यह है कि सूबे से भारतीय टीम के लिए चयनित इन खिलाड़ियों में पश्चिम चम्पारण ज़िले के भी तीन खिलाड़ियों की भागीदारी दर्ज की गई हैं. इनमें दो महिलाएं तथा एक पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. चयनित खिलाड़ी 9 फरवरी से 12 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपने प्रतिद्वंदियों से लोहा लेंगे, जितने वाले को उनके रैंक के अनुसार गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज़ मेडल दिया जाएगा, जो उनके सुनहरे भविष्य में चार चांद लगाएंगे.

अंतर्राष्ट्रीय के लिए ज़िले से तीन खिलाड़ियों का चयन
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले से जिन तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें बेतिया के चरागाहा निवासी चंदन कुमार पटेल की 12 वर्षीय पुत्री करुणा कुमारी पटेल, गौनाहा प्रखंड के डुमरिया गांव निवासी शिवदयाल राय की पुत्री रुबीना कुमारी राय तथा नरकटियागंज के रमाशंकर जायसवाल के पुत्र श्रेयश जायसवाल शामिल हैं. खिलाड़ी करुणा तथा श्रेयश जहां अंडर 14 की कैटिगरी में लड़ने वाले हैं, वहीं खिलाड़ी रुबीना सीनियर प्लेयर की कैटेगरी में अपना दम दिखाने वाली हैं.

मार्शल आर्ट तथा फ्रेंच बॉक्सिंग के माहिर खिलाड़ी
बड़ी बात यह है कि चम्पारण के ये तीनों खिलाड़ी फ्रेंच बॉक्सिंग में माहिर हैं. संसाधनों के घोर अभाव में भी उन्होंने खुद को इतना बेहतर बना लिया है कि दूसरों के लिए इनका मुकाबला करना बहुत मुश्किल हो सकता है.करुणा के पिता चंदन पटेल बताते हैं कि करुणा 7 वर्ष की उम्र से खुद को फ्रेंच बॉक्सिंग में निखार रही है. उसने राज्य स्तरीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड तथा राष्ट्र स्तरीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर अपने नाम किया है. इसी प्रकार रुबीना ने भी राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड तथा अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सिल्वर अपने नाम किया है. अपनी शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने छठवीं स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग एशियन चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है.

चीन पाकिस्तान सहित कुल 18 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग एसोसिएशन पश्चिम चम्पारण के अध्यक्ष संदीप कुमार राय बताते हैं कि 9 फरवरी को आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, थाईलैंड, जापान, कोरिया तथा श्रीलंका सहित कुल 18 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

homesports

फ्रेंच बॉक्सिंग में दम दिखाएंगी चंपारण की बेटियां, जानें कितने देश लेंगे भाग



Source link

Leave a Reply