Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड की एक बाइक दिखने में बुलेट जैसी है. इसे चलाते ही आपको दिल खुश हो जाएंगे. जानें इसके फीचर्स कितने खास हैं.
रॉयल इंफील्ड हंटर.
हाइलाइट्स
- रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का लुक बुलेट जैसा है.
- यह बाइक 35-50 KM का एवरेज देती है.
- हंटर 350 ऑफ रोडिंग के लिए भी दमदार है.
Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड की बुलेट हो या बाइक, अपने आप में रॉयल होती ही है. करीब ढाई साल पहले लांच हुई रॉयल एनफील्ड की हंटर इस समय मार्केट में खूब धमाल मचाए हुए है. यदि आप लखनऊ की सड़कों पर देखेंगे तो हर 10 में से तीसरी बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर ही दिख सकती है.
रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 सी सी की है, जिससे इसे चलाने में भी काफी मजा आता है. इस समय लखनऊ के लोगों पर रॉयल एनफील्ड की हंटर बाइक का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है.
रॉयल एनफील्ड की हंटर बाइक
रॉयल एनफील्ड की हंटर बाइक को लोग इसलिए बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसका लुक बहुत अनोखा है. देखने में बाइक और बुलेट दोनों जैसी दिखती है. इस बाइक और बुलेट दोनों बोल सकते हैं. इसकी आवाज बुलेट जैसी ही है, लेकिन यह बाइक जैसा मजा भी देती है. इसके वजन की बात करें तो यह बुलेट की तरह ही भारी है.
ऑफ रोडिंग करने के लिए भी दमदार
पिछले पांच महीनों से रॉयल एनफील्ड की हंटर चला रहे राहुल सोनी बताते हैं कि यह 35 से 40 किलोमीटर पर लीटर के बीच एवरेज दे देती है. ऐसा एवरेज रॉयल एनफील्ड की और गाड़ियां नहीं दे पाती हैं. राहुल सोनी अपनी बातचीत में अपने एक्सपीरियंस के आधार पर बताते हैं कि हंटर को हाईवे पर चलने में मजा तो आता ही है. लेकिन सबसे ज्यादा ऑफ रोडिंग करने में मजा आता है.
इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO
मेंटेनेंस की भी नहीं होगी टेंशन
इसके साथ ही साथ इसका मेंटेनेंस भी कम आता है, लेकिन इसकी कुछ शर्तें भी हैं. जैसे कि इसकी समय-समय पर सर्विसिंग जरूर करवा लें. इसके इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स को देखें तो यहां पर इस बाइक की सभी महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन के लिए इसमें नोटिफिकेशन आता रहता है. उदाहरण के लिए जब आपका सर्विसिंग ड्यू आ जाएगा तो इस बाइक के इलेक्ट्रॉनिक कांटे में खुद-ब-खुद शो होने लगेगा.
Lucknow,Uttar Pradesh
January 31, 2025, 16:49 IST



