You are currently viewing डोनाल्ड ट्रंप की खतरनाक चाल, कमला हैरिस से चुनाव हारने के बाद की कर रहे तैयारी, क्यों आई ऐसी नौबत?

डोनाल्ड ट्रंप की खतरनाक चाल, कमला हैरिस से चुनाव हारने के बाद की कर रहे तैयारी, क्यों आई ऐसी नौबत?


वॉशिंगटन. अमेरिका में नवंबर में प्रेजिडेंट पद के लिए चुनाव होने हैं और इस बार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. युवा दिलों में जगह बनाने वालीं कमला हैरिस से क्या डोनाल्ड ट्रंप हारने की तैयारी कर रहे हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ है और ऐसी नौबत क्यों आई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दरसल डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार को लेकर न तो उत्साहित दिखते हैं और न ही अनुशासित. कई बार वे ऐसे बयान दे देते हैं जिससे कमला को ही अपर-हैंड मिल जाए.. जैसे कि कमला हैरिस पर आरोप लगाकर उन्हें अवैध ठहराना, मतदाता धोखाधड़ी और अवैध मतदान के आरोपों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पक्षों के राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि वह खुद को खुद ही हरा देना चाहते हैं. मगर वह ऐसा क्यों करेंगे…

ट्रंप के अपने ही हैरान हैं उनके निराशापूर्ण बयानों से…
सर्वे बताते हैं कि कमला हैरिस कई राज्यों में बढ़त बना रही हैं. ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन भी उन्हें लेकर कुछ अच्छा नहीं सोच रहे हैं. वह कहते हैं कि ट्रंप एक बेकार, नासमझ उम्मीदवार हैं जिन्हें राष्ट्रपति पद के आसपास भी नहीं होना चाहिए. इधर ट्रंप के बयान बताते हैं कि कैसे वह अपना आपा खो रहे हैं.

ट्रम्प की एक सहयोगी निक्की हेली कह चुकी हैं कि मैं चाहती हूं कि कैंपेन जीते लेकिन अभियान भीड़ के साइज के बारे में बात करके नहीं जीते जाएंगे. यह इस बारे में बात करके नहीं जीते जा सकते कि कमला हैरिस किस रेस से हैं और अमेरिकी लोग समझदार हैं.. आप उनके साथ ऐसे व्यवहार करें जैसे वे होशियार हैं तो ही कुछ लाभ होता. रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन कार्यकर्ता अब ट्रम्प से कह रहे हैं कि वे कमला हैरिस के खिलाफ अनुशासित, मुद्दों पर आधारित अभियान चलाएं.

Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US elections



Source link

Leave a Reply