Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Sports News: महिला कबड्डी विश्वकप में कुल 15 देश शिरकत करती नजर आएगी.जिसमें भारत,पोलैंड,युगांडा,केन्या, ईरान,चाईनीज ताईपे, नेपाल, जापान, कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया समेत रोमानिया और बांग्लादेश की टीम शामिल है.ए…और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर.
राजगीर को एक बार फिर खेल की सौगात दी गई है.अभी बीते कुछ दिनों पहले ही हॉकी की सफल मेजबानी से गदगद होकर खेल विभाग ने राजगीर को एक और मेजबानी सौंप दी है.अब राजगीर स्थित खेल परिसर में महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान भारत समेत कुल 15 देशों की महिला कबड्डी टीम मैच खेलेगी. कार्यक्रम का आयोजन 7 मार्च से 12 मार्च तक किया जाएगा.सभी गेम राजगीर स्थित स्पोर्ट्स परिसर में ही होंगे.
लगभग 13 वर्ष बाद बिहार को एक बार फिर कबड्डी की मेजबानी करने का मौका मिला है.इससे पूर्व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वर्ष 2012 के दौरान कबड्डी का आयोजन किया जा चुका है.वहीं दूसरी और राजगीर के लिए ये इस तरह की मेजबानी का पहला मौका है.खेल के टाइमिंग को लेकर विभाग के द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.लेकिन इसका आयोजन 07 मार्च से 12 मार्च तक होना है.
किन देशों के बीच होगा मुकाबला
महिला कबड्डी विश्वकप में कुल 15 देश शिरकत करती नजर आएगी.जिसमें भारत,पोलैंड,युगांडा,केन्या, ईरान,चाईनीज ताईपे, नेपाल, जापान, कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया समेत रोमानिया और बांग्लादेश की टीम शामिल है.एक टीम पाकिस्तान को लेकर फिलहाल संशय बनी हुई है.
कहां रहेंगे प्लेयर्स
प्लेयर्स के रहने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित नया हॉस्टल भवन दिया जाएगा. जहां उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. यह निर्णय मैच के लिए मिले कम समय और खिलाड़ियों को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़े इसलिए लिया गया है.
दर्शकों के लिए खास इंतजाम
मैच के दौरान दर्शकों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.फिलहाल कबड्डी विश्वकप के आयोजन में प्रत्येक मैच के दौरान 5000 दर्शक क्षमता रहेगी.इस दौरान दर्शकों के विशेष मनोरंजन का भी ख्याल रखा जाएगा.ऐसे में राजगीर को लगातार मिलते जा रहे ऐसी सौगातों से खेलप्रेमी रोमांचित हैं. उम्मीद की जा रही है कि जैसे हॉकी को एक उत्सव की तरह मनाया गया था. वैसे ही कबड्डी को भी सेलिब्रेट किया जाएगा.
Rajgir,Nalanda,Bihar
February 07, 2025, 09:56 IST



