You are currently viewing डेढ़ लाख देकर बन सकते हैं कार के मालिक, उठाएं इस स्कीम का फायदा और घर ले आएं सपनों की कार

डेढ़ लाख देकर बन सकते हैं कार के मालिक, उठाएं इस स्कीम का फायदा और घर ले आएं सपनों की कार


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Moradabad: बजट कम है लेकिन कार खरीदना चाहते हैं तो मुरादाबाद में चल रही इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत केवल डेढ़ लाख रुपये डाउन पेमेंट देना होगा. बाकी का पैसा आप ईएमआई से चुका सकते हैं.

X

मात्र

मात्र डेढ़ लाख में खरीदे विटारा ब्रेजा गाड़ी।

हाइलाइट्स

  • मुरादाबाद में 1.5 लाख देकर कार खरीदें.
  • ईएमआई में ब्रेजा जैसी महंगी कार खरीदें.
  • 90% तक लोन की सुविधा उपलब्ध.

मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: जो लोग कार खरीदने का सपना देख रहे हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण अब तक गाड़ी नहीं ले पाए हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मात्र 1.5 लाख रुपये देकर विटारा ब्रेजा जैसी महंगी कार खरीदी जा सकती है, जिसकी कीमत 13 लाख रुपये तक है. इस प्लान के तहत आपको मिनिमम डाउन पेमेंट के साथ ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप अपने बजट में रहते हुए कार खरीद सकते हैं.

ईएमआई में लाएं घर
आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड शोरूम के प्रतिनिधि रचित चौधरी के अनुसार, उनके पास ब्रेजा के 13 से 14 मॉडल उपलब्ध हैं. स्टार्टिंग मॉडल अल्टो K10 से शुरू होता है, वहीं 7-सीटर गाड़ी अर्टिगा भी उपलब्ध है. शोरूम में 90% तक लोन की सुविधा है, जिससे ग्राहक 1.5 लाख रुपये की मिनिमम पेमेंट कर गाड़ी ले जा सकते हैं. ग्राहक अपनी ईएमआई 5 से 7 साल तक की अवधि में बांध सकते हैं.

कैसे मिलेगा लोन
लोन मिलने की प्रक्रिया आपकी इनकम और सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगी. कम से कम 7 साल के लोन ऑप्शन के तहत कार खरीदी जा सकती है. मुरादाबाद मंडल के किसी भी व्यक्ति के लिए यह सुविधा उपलब्ध है. नौकरीपेशा लोगों के लिए सैलरी स्लिप, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज दिखाना अनिवार्य होगा. लोन कराने जाने से पहले सभी डिटेल ठीक से पता कर लें और अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर ही जाएं.

भरनी होगी इंस्टॉलमेंट
अगर आप भी कम डाउन पेमेंट में नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. इस योजना के तहत महीने की आसान ईएमआई पर ब्रेजा जैसी महंगी गाड़ी खरीदना अब संभव है. आप ईएमआई अपनी सुविधा के अनुसार बनवा सकते हैं. लोन कितने साल का लेना ठीक रहेगा, ये भी आप अपनी पॉकेट के मुताबिक तय कर सकते हैं और उसी हिसाब से स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

homeauto

डेढ़ लाख देकर बन सकते हैं नई कार के मालिक, तुरंत उठाएं इस स्कीम का फायदा



Source link

Leave a Reply