You are currently viewing स्पोर्ट्स बाइक के हैं दीवाने? क्या Pulsar 220 में लगाएं पैसा, जानिए आज के समय में कितनी पैसा वसूल ये बाइक

स्पोर्ट्स बाइक के हैं दीवाने? क्या Pulsar 220 में लगाएं पैसा, जानिए आज के समय में कितनी पैसा वसूल ये बाइक


नई दिल्ली. बजाज पल्सर 220, इस बाइक से शायद ही आज का कोई युवा अपरिचित रहा होगा. कंपनी ने 2007 में इसे पहली बार लॉन्च किया था और तब से ही यह बाइक अपने यूनिक स्टाइलिंग और दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत मार्केट में अपनी अलग पहचान रखती है. Pulsar 220 एक समय में युवाओं के बीच काफी पॉपुलर और पावरफुल बाइक मानी जाती थी, लेकिन समय के साथ इसे कई नई बाइक्स से कड़ी टक्कर मिल रही है.

आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि ये बाइक आज के समय में कितनी ‘वैल्यू फॉर मनी’ है. यदि आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो इसमें जितने पैसे लगाएंगे उस हिसाब से यह पैसा वसूल है या नहीं? चलिए जानते हैं…

पल्सर 220 का सफर
मौजूदा समय में कंपनी मार्केट में Pulsar 220F की बिक्री कर रही है. यह बाइक घरेलू बाजार में 1,38,560 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. फर्स्ट जनरेशन से लेकर अबतक इसके डिजाइन में कुछ बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कंपनी ने 2024 के अपडेट में बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दे दिए हैं.

आपको क्यों खरीदनी चाहिए Pulsar 220?
Pulsar 220 की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम कीमत है. अगर आप 220cc सेगमेंट में स्पोर्टी बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये आपकी जेब पर काफी हल्की पड़ेगी. इसके अलावा बाइक का पॉवर और टॉर्क भी काफी शानदार है. इसका 220cc लिक्विड कूल्ड इंजन तकरीबन 20.4 PS पॉवर और 18.55 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो सेगमेंट में बेहतरीन आउटपुट है. इसके अलावा सीटिंग पोजिशन और सस्पेंशन सेटअप इसे एक आरामदायक बाइक बनाता है, खासकर लंबी राइड्स के लिए.

देश के लाखों पल्सर फैंस को अब भी इसका सेमी फेयर्ड डिजाइन काफी आकर्षक लगता है, जिसके चलते कंपनी को 2024 में दोबारा इस बाइक को लॉन्च करना पड़ा था.

क्यों बनाएं Pulsar 220 से दूरी?
कंपनी ने पल्सर 220 को आज भी नए फीचर्स के साथ पूरी तरह अपडेट नहीं किया है. इस बाइक में नई बाइक्स की तरह LED लाइट्स, डुअल चैनल एबीएस, राइडिंग मोड्स, और स्लिपर क्लच जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. बाजार में नए मॉडल्स आने के बाद इसका डिज़ाइन थोड़ा पुराना लग सकता है. कंपनी
सेमी फेयर्ड सेगमेंट में Pulsar N250 को बेच रही है जो अधिक एडवांस और अपडेटेड है.

हालांकि, Pulsar 220F अच्छी परफॉर्मेंस देती है, लेकिन दूसरी आधुनिक बाइक्स की तुलना में इसका माइलेज थोड़ा कम है. इसके मुकाबले नई बाइक्स जैसे TVS Apache RTR 200, Yamaha FZ, और Bajaj की ही Dominar 250 और Pulsar N250 अधिक एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं.

सोच-समझकर लें फैसला
अगर आप एक पावरफुल, क्लासिक और किफायती बाइक चाहते हैं और आपके लिए एडवांस फीचर्स उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं, तो Bajaj Pulsar 220F खरीदना एक अच्छा फैसला हो सकता है. लेकिन अगर आप एक नई तकनीक, बेहतर माइलेज और आधुनिक डिजाइन की तलाश में हैं, तो बाजार में उपलब्ध दूसरे विकल्पों पर विचार करना सही रहेगा.

Tags: Auto News



Source link

Leave a Reply