You are currently viewing भारत की वर्ल्ड रेसलिंग की ट्रेडिशनल कमेटी में एंट्री, गौरव रोशन लाल सचदेवा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत की वर्ल्ड रेसलिंग की ट्रेडिशनल कमेटी में एंट्री, गौरव रोशन लाल सचदेवा को मिली बड़ी जिम्मेदारी


Last Updated:

गौरव लाल सचदेवा को पारंपारिक कुश्ती कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल 4 साल का होगा. यह पहला मौका है जब यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कुश्ती में भारत के किसी सदस्य को यह बडी जिम्मेदारी सौंपी है.

वर्ल्ड रेसलिंग की ट्रेडिशनल कमेटी में भारत की एंट्री, गौरव को बड़ी जिम्मेदारी

गौरव रोशन लाल सचदेवा को मिली जिम्मेदारी.

नई दिल्ली. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अहम फैसला लिया है. यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने भारतीय शैली कुश्ती महासंघ को इंटरनेशनल स्तर पर विश्व की पारंपरिक कुश्ती की कमेटी में सदस्य रूप में शामिल किया है. भारत के लिए गर्व की बात है कि भारतीय शैली कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है. भारतीय शैली कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली भारतीय शैली कुश्ती महासंघ (ISWAI) पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास करती रही है. इसी का नतीजा है कि विश्व कुश्ती संस्था ने भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव गौरव रोशन लाल सचदेवा को 2025 से 2028 तक पारंपारिक कुश्ती कमेटी (UWW Traditional Committee) का सदस्य नियुक्त किया. यह पहला मौका है जब यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कुश्ती में देश के किसी सदस्य को यह बडी जिम्मेदारी सौंपी है.

यूडब्ल्यूडब्ल्यू के महासचिव श्री कार्लोस रॉय ने हाल में ऑफिशियल घोषणा पत्र में बताया कि विश्व कुश्ती की ट्रेडिशनल कमेटी में भारत के साथ अमेरिका, चीन, ईरान, तुर्की, नीदरलैंड्स,कज़ाख़िस्तान तथा सेनेगल सहित 8 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं. जो कि सम्पूर्ण विश्व में पारंपरिक कुश्ती के चलन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.यह कमेटी 2028 के अमेरिका देश में होने वाले ओलंपिक खेलों तक कार्यभार संभालेंगी.

भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव गौरव रोशन लाल ने मीडिया को बताया कि यह उपलब्धि देश और भारतीय पहलवानों को समर्पित है. आज भारतीय शैली कुश्ती की ख्याति विदेशों तक पहुंच चुकी है और अब भारतीय शैली कुश्ती अपने स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर है.भारतीय शैली कुश्ती महासंघ को यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने यह जिम्मेदारी देकर गौरवान्वित किया है. मैं यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW) को इसके लिए धन्यवाद करता हूं.

homesports

वर्ल्ड रेसलिंग की ट्रेडिशनल कमेटी में भारत की एंट्री, गौरव को बड़ी जिम्मेदारी



Source link

Leave a Reply