You are currently viewing India U-19 vs Pakistan U-19 Asia Cup Live Score: पाकिस्तानी ओपनर बने ‘सिरदर्द’, भारत को पहले विकेट की तलाश

India U-19 vs Pakistan U-19 Asia Cup Live Score: पाकिस्तानी ओपनर बने ‘सिरदर्द’, भारत को पहले विकेट की तलाश



नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर 19 एशिया कप ग्रुप 3 के मैच में आमने सामने हैं. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. भारतीय टीम की अगुआई मोहम्मद अमान कर रहे हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम खिताब के मजबूत दावेदार के रूप मे उतरी है. भारतीय टीम अपने नौंवे खिताब की तलाश में है वहीं पाकिस्तान दूसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरा है. दोनों टीमों का मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहला मैच है.

भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक 5 बार भिड़ चुकी हैं. दोनों टीमें दो दो मैच जीत चुकी हैं जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. पाकिस्तान की कप्तानी साद बेग कर रहे हैं. भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 एशिया कप वनडे 2024 मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर हो रहा है जबकि लाइव स्ट्रीम के लिए आपको अपने मोबाइल में सोनी लिव एप्प डाउनलोड करना होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI प्रैक्टिस मैच: कब और कितने बजे शुरू होगा अभ्यास मैच, भारत में कहां देखें लाइव

टूट गया द्रविड़ का अनचाहा रिकॉर्ड… विलियम्सन निकल गए आगे, इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में की वापसी

प्लेइंग इलेवन
भारत अंडर-19 प्लेइंग इलेवन: सी आंद्रे सिद्दार्थ, हार्दिक राज, हरवंश पंगालिया, किरण चोरमले, मोहम्मद एनान, मोहम्मद अमान (कप्तान), निखिल कुमार, समर्थ नागराज, वैभव सूर्यवंशी, युधाजीत गुहा, आयुष म्हात्रे.

पाकिस्तान U19 प्लेइंग XI: अब्दुल सुभान, अली रजा, फहम उल हक, हारून अरशद, मोहम्मद रियाजुल्लाह, फरहान यूसुफ, नवीद अहमद खान, साद बेग (कप्तान), शाहजेब खान, उमर जैब, उस्मान खान जूनियर.

अधिक पढ़ें …



Source link

Leave a Reply