Last Updated:
Vespa Scooty Price: सस्ते में बेस्ट स्कूटी खरीदनी है, वो भी 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ तो आप इस धमाकेदार स्कूटी को खरीद सकते हैं. इसके फीचर्स हर स्कूटी को पीछे छोड़ रहे हैं!
स्कूटी
हाइलाइट्स
- वेस्पा स्कूटी पर होली पर 10 हजार का डिस्काउंट.
- एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर चलेगी.
- स्कूटी की कीमत लगभग 80000 रुपये है.
Vespa Scooty Price: बाइक, स्कूटर और स्कूटी के कई सारे ऑप्शन आपको मार्केट में मिल जाएंगे. लेकिन आपके लिए कौन-सा ऑप्शन बेस्ट है, यह आपको सोचना होगा. साथ ही कम बजट होने की वजह से भी बहुत बार लोग बढ़िया गाड़ी नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में लोकल 18 आपके लिए लेकर आया है वेस्पा स्कूटी की जानकारी. वेस्पा बैटरी वाली स्कूटी को काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है. इस स्कूटी में डबल डिस्क ब्रेक और रिमोट कंट्रोल दिया गया है.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान निजी शोरूम के मालिक कामरान खान बताते हैं कि इस स्कूटी को खासतौर पर डिजाइन करके बनाया गया है. इस स्कूटी में खास बात यह है कि इसमें डिजिटल मीटर और रिमोट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. स्कूटी में फुली एंड्राइड सिस्टम मौजूद है. उन्होंने बताया कि इस स्कूटी में कई एडवांस फीचर भी दिए गए हैं जो इस स्कूटी को और खास बनाती है.
क्या है खासियत
कामरान खान बताते हैं कि वेस्पा स्कूटी को खास डिजाइन करके तैयार किया गया है. इस स्कूटी में डबल डिस्क ब्रेक अराइवल पहिया के साथ है. इसमें रिमोट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है.
कीमत भी नहीं है ज्यादा
कामरान खान बताते हैं कि इस स्कूटी को कार्ड से स्टार्ट किया जा सकता है. इस स्कूटी में सेंसर दिए गए हैं. कामरान खान बताते हैं कि इस स्कूटी में टॉप स्पीड 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे हैं. इसका प्राइस लगभग 80000 रुपए है.
एक बार चार्ज करने पर 100 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. उन्होंने बताया कि एक बार चार्ज करने पर लगभग 25 से 30 रुपए का खर्चा आता है. होली पर खरीदारी करने पर 10 हजार का डिस्काउंट भी मिलेगा.
Gonda,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 11:26 IST



