You are currently viewing धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, बायोपिक का हुआ ऐलान, कौन निभा सकता है उनका किरदार

धोनी के बाद अब युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, बायोपिक का हुआ ऐलान, कौन निभा सकता है उनका किरदार


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के महान ऑलराउंडर में शामिल युवराज सिंह के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. उनकी बायोपिक को लेकर खुद युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने भी एक पोस्ट के जरिए इस बात को पक्का किया है. भारत के लिए टी20 विश्व कप और वनडे वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज का सफर बेहद शानदार रहा. उन्होंने कैंसर से लड़ने के बाद मैदान पर वापसी की जो सभी को प्रेरणा देता है.

साल 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के लगाने का कमाल हो या फिर 2011 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मैच भारत की तरफ मोड़ना. युवराज सिंह ने गेंद और बल्ले के अलावा फील्डिंग में ऐसी छाप छोड़ी जिसे आज भी युवा फॉलो करते हैं. इस महान क्रिकेटर के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है. युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म मेकर का शुक्रिया अदा किया है.





Source link

Leave a Reply