You are currently viewing कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड ने टेस्ट सीरीज के बीच कर लिया बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, इस टी20 लीग में दिखाएंगे जलवा

कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड ने टेस्ट सीरीज के बीच कर लिया बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, इस टी20 लीग में दिखाएंगे जलवा



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत से टेस्ट सीरीज के दौरान ही बिग बैश लीग (बीबीएल) के लिए बड़ा कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है. इन तीनों खिलाड़ियों ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली बिग बैश लीग के लिए सप्लीमेंट्री प्लेयर्स के रूप में कॉन्ट्रैक्ट किया है.

पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने पिछले सीजन में बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज को देखते हुए यह फैसला लिया था. लेकिन आगामी सीजन में इन तीनों के बिग बैश टी20 लीग में खेलने की संभावना है.

क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी बेईमानी, ऑस्ट्रेलिया ने किया कुछ ऐसा कि पूरी दुनिया ने कोसा, ICC नियम बदलने को हुई मजबूर

क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हेजलवुड और स्टार्क ने लीग के मार्की सप्लीमेंट्री प्लेयर नियम के तहत सिडनी सिक्सर्स से कॉन्ट्रैक्ट किया है. पैट कमिंस ने सिडनी थंडर्स के साथ अनुबंध किया है.’ ये तीनों तेज गेंदबाज अभी भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में खेल रहे हैं जो पहले दो मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से खेलना है. इसके बाद सीरीज में दो और मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी के आखिर में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से अहम है.

Tags: Big bash league, Josh Hazlewood, Mitchell Starc, Pat cummins



Source link

Leave a Reply