You are currently viewing होंडा शाइन 100 सीसी बाइक: शादी सीजन में 70+ माइलेज और ₹5000 की छूट.

होंडा शाइन 100 सीसी बाइक: शादी सीजन में 70+ माइलेज और ₹5000 की छूट.


Last Updated:

Mau News Hindi: शादियों के सीजन में होंडा की Shine 100 cc बाइक धूम मचा रही है. यह 70+ माइलेज देती है और 83294 रुपये में उपलब्ध है. 31 मई तक 5000 रुपये की छूट भी मिल रही है.

X

honda

honda shine

हाइलाइट्स

  • होंडा शाइन बाइक पर 5000 रुपये की छूट मिल रही है.
  • शाइन 100cc बाइक 70+ माइलेज देती है.
  • बाइक की कीमत 83294 रुपये है.

मऊ: शादी का सीजन चल रहा है और हर कोई बाइक खरीदना चाहता है. क्योंकि अब हर शादी में बाइक जरूरी हो गई है. ऐसे में यह देखा जा रहा है कि सड़क पर कौन सी बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. Honda की Shine 100cc बाइक नए लुक में बाजार में काफी लोकप्रिय हो रही है, इसकी वजह यह है कि इस बाइक को हर कोई पसंद कर रहा है. लोकल 18 से बात करते हुए दीप होंडा एजेंसी के मैनेजर संजीव सिंह बताते हैं कि Honda Shine 100cc बाइक मार्केट में काफी धमाल मचा रही है क्योंकि यह 70 प्लस की माइलेज दे रही है और चलने में भी काफी बेहतर है. अगर आप मार्केट में अन्य बाइक जैसे Hero की लेने जाते हैं, तो इस फीचर्स के साथ Hero की बाइक आपको 90 हजार से ऊपर की मिलेगी, लेकिन यह बाइक आपको केवल 83294 में आसानी से मिल जाएगी. हालांकि शादी के सीजन को देखते हुए, अगर आप 31 मई तक Honda Shine 100cc बाइक लेते हैं, तो आपको ₹5000 की छूट मिल जाएगी. ऐसे में अगर आप बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दीप होंडा एजेंसी पर ₹5000 की छूट पर Honda Shine 100cc बाइक ले सकते हैं, जो अन्य जगह आपको नहीं मिलेगी. इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें मोटर गार्ड लगाए गए हैं जो टूट नहीं सकते. साथ ही बाइक के इंडिकेटर फ्लैक्सिबल हैं जो टूटते नहीं. यह बाइक 70 प्लस की माइलेज देती है, जिससे कम खर्चे में ज्यादा चल सकते हैं. इसमें बैठने के लिए इतना बेहतर दिया गया है कि सामान के साथ दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं, जो अन्य बाइक में नहीं मिलेगा. अगर आपके पास कैश नहीं है और इस बाइक को घर ले जाना चाहते हैं, तो 3000 से 5000 रुपये तक देकर बाइक को घर ले जा सकते हैं.

homeauto

यूपी के मऊ जिले में होंडा शाइन बाइक पर मिल रहा खास ऑफर, 5000 रुपये की छूट



Source link

Leave a Reply