You are currently viewing There will be 33 sports competitions in 4 phases in government schools, the department released the calendar, rules were also changed

There will be 33 sports competitions in 4 phases in government schools, the department released the calendar, rules were also changed


काजल मनोहर/जयपुर. स्कूलों में आगामी दो माह खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी. इसका शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर दिया है. अंडर-17 और 19 छात्र-छात्रा वर्ग में 4 चरणों में प्रतियोगिता होगी, जिसमें 33 खेल होंगे. जिला स्तर पर प्रतियोगिता 20 अगस्त और राज्य स्तर पर 7 सितंबर से होगी.

4 चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार प्रथम चरण में 11, द्वितीय में 10, तृतीय में 11 और चतुर्थ चरण में एक प्रतियोगिता होगी. इसके अलावा इस बार खेल के नियमों में बदलाव किया है.

इस बार नियमों में होगा बदलाव
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से 68 वीं स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों का जो कैलेंडर जारी किया है, उसके अनुसार किसी विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो वो पुनः प्रवेश लेकर प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. अंडर-19 आयु वर्ग के लिए संबंधित खिलाड़ी की आयु 1 जनवरी 2006 को या उसके बाद और 6 से 12 कक्षा के मध्य अध्ययनरत होना अनिवार्य है. वहीं अंडर-17 आयु वर्ग के लिए 1 जनवरी 2008 या उसके बाद और माध्यमिक शिक्षा में 6 से 12 तक में किसी भी क्लास में अध्ययन होना चाहिए. आयु प्रमाणीकरण के लिए दस्तावेज भी पेश करने होंगे, जिसमें संबंधित खिलाड़ी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, 10 वीं बोर्ड की अंक तालिका में से कोई भी दो दस्तावेज देना अनिवार्य होंगे.

चार चरणों में होंगी खेल प्रतियोगिताएं
प्रथम चरणः
हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, जूडो, कुश्ती, शतरंज, कराटे, सेपक तकरा, ताइक्वांडो, साइकिलिंग ट्रैक खेल होंगे. यह खेल प्रतियोगिताएं 20 से 24 अगस्त 7 से 13 सितंबर तक आयोजित होगी.

द्वितीय चरणः खो-खो, तैराकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, योगा, वुशु, रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस खेल शामिल किए गए हैं. द्वितीय चरण की खेल प्रतियोगिता 27 से 31 अगस्त 17 से 23 सितंबर आयोजित होंगी.

तृतीय चरणः क्रिकेट, वॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, राइफल शूटिंग, सॉफ्टबॉल, रग्बी फुटबॉल, नेटबॉल, मलखंभ, तीरंदाजी, साइकिलिंग रोड खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. तृतीय चरण खेल 6 से 10 सितंबर 26 सितंबर से 2 अक्टूबर होंगे. एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं 17 से 21 सितंबर और 7 से 13 अक्टूबर तक होंगी.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Sports news



Source link

Leave a Reply