नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 सितंबर से होगा. इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स की खास नजर रहेगी. क्योंकि इसी दौरान भारतीय टेस्ट टीम का चयन होना है. भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से लेकर ईशान किशन तक, दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे. यह टूर्नामेंट भारत के लिए बिजी टेस्ट सीजन से पहले सही कॉम्बिनेशन खोजने के लिए अहम है.
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेला था, जिसके बाद उन्हें सीरीज के बाकी मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया. बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया. क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने को इग्नोर किया था. अब, श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी के जरिए टेस्ट टीम में वापसी की फिराक में हैं.
ऋषभ पंत रेड बॉल क्रिकेट में खुद को ढालना चाहेंगे
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishab Pant) क्रिकेट में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के बाद टेस्ट टीम में वापसी के लिए बेताब हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उसके बाद वह रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. जिसकी वजह से वे 14 महीने तक मैदान से बाहर रहे थे. हालांकि, उन्हें टेस्ट में भारत के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में चुना जाना चाहिए, लेकिन पंत इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू होने से पहले फिर रेड बॉल क्रिकेट में खुद को ढालना चाहेंगे.
ईशान और श्रेयस का हाल एक जैसा
विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) का भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसा ही हाल हुआ. जब उन्होंने भी फरवरी में घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया. और तब से वे टीम से बाहर हैं. ईशान, जिन्होंने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद में घरेलू टूर्नामेंटों के लिए खुद को उपलब्ध रखा है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में केवल दो टेस्ट खेले हैं, उन्होंने अपनर आखिरी टेस्ट 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.
सूर्या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ चुके हैं दोहरा शतक
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने करियर में अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं. सूर्या का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार है जो उन्हें टेस्ट टीम में वापसी के लिए काफी है. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने वाले, सूर्या अब टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. और इसके लिए दलीप ट्रॉफी खेलने से बेहतर तैयारी और क्या हो सकती है. सूर्या के नाम 82 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5628 रन दर्ज हैं. उनका बेस्ट स्कोर 200 रन है.
Tags: Duleep trophy, Ishan kishan, Rishabh Pant, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 10:05 IST



