Last Updated:
CBI action on fraud Builders: एनसीआर में घर खरीदारों के साथ ठगी करने वाले धोखेबाज बिल्डरों पर सीबीआई ने कड़ा एक्शन लिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने बिल्डरों के 47 ठिकानों पर छापे मारने के बाद …और पढ़ें
सीबीआई ने एनसीआर के धोखेबाज बिल्डरों पर कार्रवाई की है. हाइलाइट्स
- CBI ने NCR के बिल्डरों पर 22 FIR दर्ज कीं.
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI ने 47 ठिकानों पर छापेमारी की.
- बिल्डरों के खिलाफ कई जरूरी दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए.
सीबीआई ने ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की है. छापेमारी के दौरान बिल्डरों के ठिकानों से कई जरूरी दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी जब्त किए गए हैं. बता दें कि बिल्डरों की ठगी का शिकार होने के बाद ग्राहकों से बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों ने जबरन वसूली की कोशिश की थी, जिससे परेशान होकर हजारों खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ही सीबीआई ने पहले 7 प्राथमिक जांच शुरू की फिर तीन महीने के अंदर 6 जांच पूरी करके रिपोर्ट कोर्ट में जमा की. जिसे देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 22 एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. उसी को आगे बढ़ाते हुए अब सीबीआई ने यह कदम उठाया है. सीबीआई का कहना है कि अभी आगे की कार्रवाई जारी है.
. सुपरटेक लिमिटेड
. एवीजे डेवलपर्स/एवीजे हाइट्स
. अर्थकॉन यनिवर्सल/कासा रॉयल
. रुद्रा बिल्डवैल /रुद्रा पैलेस हाइट्स
. जियोटेक प्रमोटर्स /जियोटेक ब्लैसिंग्स
. शुभकामना बिल्डटेक/ शुभकामना सिटी
. बुलंद बिल्डटेक /बुलंद एलीवेट्स
. जेपी इंफ्राटेक /ऑरचार्र्ड्स
. डीसेंट बिल्डवैल /श्री राधा एक्वा गार्डंस
. रुद्रा बिल्डवैल कंस्ट्रक्शन /केबीनॉस अपार्टमेंट
. साहा इंफ्राटेक /अमेडीस
. ड्रीम प्रोकोन /विक्टरी एस
. लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स /ब्लॉसम जेस्ट

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें



