You are currently viewing Video: रोहित शर्मा प्रैक्टिस में जुटे, लगभग 1 महीने बाद सीरीज, बहा रहे जमकर पसीना

Video: रोहित शर्मा प्रैक्टिस में जुटे, लगभग 1 महीने बाद सीरीज, बहा रहे जमकर पसीना


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद ब्रेक लिया और अब वो प्रैक्टिस में जुट चुके हैं. अगले महीने से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. इस सीरीज से पहले एक वीडियो सामने आया है जो उनके नेट प्रैक्टिस का बताया जा रहा है. इसमें रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के नए सहायक कोच अभिषेक नायर भी दिख रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जाना है.

श्रीलंका में खेली गई वनडे सीरीज के बाद ब्रेक लेकर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी कर ली है. वो इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट चुके हैं. भारतीय टीम 19 सितंबर से घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होगी. भारतीय कप्तान का लक्ष्य देश के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने का है. टी20 विश्व कप जीत के बाद अब उनके निशाने पर चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है.





Source link

Leave a Reply