You are currently viewing यहां फोन बेचने वाली कंपनी चीन में बेच रही इलेक्ट्रिक व्हीकल, कब तक भारत में उतारेगी अपने वाहन

यहां फोन बेचने वाली कंपनी चीन में बेच रही इलेक्ट्रिक व्हीकल, कब तक भारत में उतारेगी अपने वाहन


नई दिल्‍ली. चीन की टेक दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने दूसरी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी का कुल राजस्व 30.5% बढ़कर 116 अरब युआन (करीब 16.1 अरब डॉलर) पर पहुंच गया. यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. दूसरी तिमाही में कंपनी का स्‍मार्टफोन कारोबार स्थिर रहा, जबकि ईवी सेगमेंट में जबरदस्‍त ग्रोथ रही. खास बात यह है कि कंपनी अपने शानदार स्‍मार्टफोन्‍स के लिए ही ज्‍यादा प्रसिद्ध है. लेकिन, अब यह चीन के  इलेक्ट्रिक वाहन (EV)  बाजार में भी तेजी से पांव पसार रही है. शाओमी के पार्टनर और प्रेसिडेंट लू वेइबिंग ने कहा कि कंपनी 2027 तक यूरोप के ईवी बाजार में एंट्री करेगी.

भारत में अभी अपनी इलेक्ट्रिक कारें उतारने का कंपनी का कोई इरादा नहीं है. शाओमी इंडिया के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कंपनी की EV व्यापार योजना अगले 2-3 वर्षों तक मुख्य रूप से चीन पर केंद्रित रहेगी. हालांकि, SU7 को भारत में ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया है, लेकिन बिक्री शुरू होने की संभावना 2027 से पहले कम है. भारत को लेकर शाओमी अधिकारी पहले ही साफ कर चुके हैं कि कंपनी अभी भारतीय ईवी बाजार और सरकार की नीतियों का अध्‍ययन कर रही है और कोई जल्‍दबाजी में नहीं है.

पहली इलेक्ट्रिक सेडान ने मचाई सनसनी

शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7, एक फुल-साइज फोर-डोर फास्टबैक सेडान थी. इसे दिसंबर 2023 में पहली बार प्रदर्शित किया गया और मार्च 2024 में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया. लॉन्‍च होते ही इसने बाजार में तहलका मचा दिया. इस कार ने लॉन्च के पहले 24 घंटों में ही 90,000 ऑर्डर हासिल किए और 2024 तक इसके कुल 2,48,000 लॉक-इन ऑर्डर मिले. SU7 चार वेरिएंट्स-SU7, SU7 Pro, SU7 Max और SU7 Ultra में उपलब्‍ध है.  SU7 ने हाई परफॉर्मेंस, लंबी रेंज और शाओमी के HyperOS इंटीग्रेशन की बदौलत Tesla Model 3 को टक्‍कर दी है.

जून, 2025 में उतारी पहली इलेक्ट्रिक SUV

शाओमी ने जून 2025 में अपना पहला इलेक्ट्रिक एसयूवी YU7, लॉन्च किया. यह SUV तीन वेरिएंट्स – YU7 (2,53,500 युआन), YU7 Pro (2,79,900 युआन), और YU7 Max (3,29,900 युआन) में उपलब्‍ध है. लॉन्च के बाद महज तीन मिनट में 2,00,000 प्री-ऑर्डर और एक घंटे के भीतर 2,89,000 ऑर्डर मिले. YU7 की रेंज 835 किलोमीटर तक है, जो Tesla Model Y से से ज्‍यादा है. इसकी हाई पावर (690 bhp तक) और फास्ट चार्जिंग इसे प्रीमियम SUV सेगमेंट में एक अहम स्‍थान दिलाती है.

अगले साल लॉन्‍च होगी YU9

शाओमी YU9 को 2026 में लॉन्च करेगी. यह एक रेंज-एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक व्हीकल (EREV) SUV होगा, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो इंजन जनरेटर के रूप में काम करेगा. यह मॉडल Volvo और BMW जैसे ब्रांड्स के L9 और AITO M9 जैसे मॉडलों को टक्कर देगा.



Source link

Leave a Reply