भारत में अभी अपनी इलेक्ट्रिक कारें उतारने का कंपनी का कोई इरादा नहीं है. शाओमी इंडिया के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कंपनी की EV व्यापार योजना अगले 2-3 वर्षों तक मुख्य रूप से चीन पर केंद्रित रहेगी. हालांकि, SU7 को भारत में ऑटो शो में प्रदर्शित किया गया है, लेकिन बिक्री शुरू होने की संभावना 2027 से पहले कम है. भारत को लेकर शाओमी अधिकारी पहले ही साफ कर चुके हैं कि कंपनी अभी भारतीय ईवी बाजार और सरकार की नीतियों का अध्ययन कर रही है और कोई जल्दबाजी में नहीं है.
पहली इलेक्ट्रिक सेडान ने मचाई सनसनी
जून, 2025 में उतारी पहली इलेक्ट्रिक SUV
शाओमी ने जून 2025 में अपना पहला इलेक्ट्रिक एसयूवी YU7, लॉन्च किया. यह SUV तीन वेरिएंट्स – YU7 (2,53,500 युआन), YU7 Pro (2,79,900 युआन), और YU7 Max (3,29,900 युआन) में उपलब्ध है. लॉन्च के बाद महज तीन मिनट में 2,00,000 प्री-ऑर्डर और एक घंटे के भीतर 2,89,000 ऑर्डर मिले. YU7 की रेंज 835 किलोमीटर तक है, जो Tesla Model Y से से ज्यादा है. इसकी हाई पावर (690 bhp तक) और फास्ट चार्जिंग इसे प्रीमियम SUV सेगमेंट में एक अहम स्थान दिलाती है.
अगले साल लॉन्च होगी YU9
शाओमी YU9 को 2026 में लॉन्च करेगी. यह एक रेंज-एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक व्हीकल (EREV) SUV होगा, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो इंजन जनरेटर के रूप में काम करेगा. यह मॉडल Volvo और BMW जैसे ब्रांड्स के L9 और AITO M9 जैसे मॉडलों को टक्कर देगा.



