You are currently viewing जापानी कंपनी ने दिया पाकिस्‍तान को जोर का झटका, बंद किया बाइक प्रोडक्‍शन

जापानी कंपनी ने दिया पाकिस्‍तान को जोर का झटका, बंद किया बाइक प्रोडक्‍शन


Last Updated:

यामाहा मोटर ने पाकिस्तान में बाइक प्रोडक्शन बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी का अपना प्रोडक्‍शन बंद करना पाकिस्‍तान के लिए एक झटका है. देश पहले ही खराब आर्थिक हालत से गुजर रहा है.

जापानी कंपनी ने दिया पाकिस्‍तान को जोर का झटका, बंद किया बाइक प्रोडक्‍शनयामाहा ने इस निर्णय की वजह कारोबार की बदलती रणनीति बताई है.
नई दिल्‍ली. जापानी ऑटो कंपनी यामाहा मोटर ने पाकिस्‍तान से अपना बोरिया-बिस्‍तर समेट लिया है. कंपनी ने मोटरसाइकिलों का निर्माण बंद करने की घोषणा कर दी है. यामहा का कहना है कि देश में बाइक मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी, लेकिन ग्राहकों को पार्ट्स, वारंटी और तकनीकी सहायता मिलती रहेगी. यामाहा मोटर पाकिस्तान (प्राइवेट) लिमिटेड ने 9 सितंबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए यह जानकारी साझा की.

यामाहा पाकिस्तान में चार मोटरसाइकिल– YBR 125, YBR 125G, YB 125Z और YB 125Z-DX। बनाती और बेचती रही है. इनकी कीमत 4,24,000 पाकिस्तानी रुपये से लेकर 4,85,000 पाकिस्तानी रुपये तक है. महंगी होने के बाद भी यामहा की बाइक्‍स को पाकिस्‍तान में काफी पसंद किया जाता है. पाकिस्‍तान में यामहा बाइक की प्रोडक्‍शन बंद होने से बहुत से लोग बेरोजगार हो जाएंगे. साथ ही खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे पाकिस्‍तान के विदेशी निवेश को आकर्षित करने प्रयासों को भी झटका लगेगा.

मिलते रहेंगे स्‍पेयर पार्ट्स

कंपनी ने कहा कि यह फैसला उसकी नई कारोबारी रणनीति का हिस्सा है. हालांकि, ग्राहकों को भरोसा दिलाया गया है कि बिक्री के बाद की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी ने अपने बयान में लिखा, “हम आपके मोटरसाइकिल अनुभव को सुखद बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अंत तक सेवाएं देते रहेंगे.” यामाहा ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकृत डीलर्स के पास स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो.

यामाहा मोटर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर यामुरा शिन्सुके ने पाकिस्तान के ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से मिले सहयोग और भरोसे ने कंपनी को यहां काम करने का अवसर दिया. बाइक उत्पादन बंद होने की खबर ने पाकिस्तान में यामाहा मोटरसाइकिल मालिकों के बीच चिंता बढ़ा दी है. ग्राहकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आगे चलकर स्पेयर पार्ट्स, सर्विस और वारंटी क्लेम कितने सहज रहेंगे.

क्यों लिया गया यह फैसला

यामाहा ने इस निर्णय की वजह कारोबार की बदलती रणनीति बताई है. विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के ऑटो सेक्टर में लगातार आ रही चुनौतियां और मांग में कमी ने कंपनी को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

जापानी कंपनी ने दिया पाकिस्‍तान को जोर का झटका, बंद किया बाइक प्रोडक्‍शन



Source link

Leave a Reply