You are currently viewing Tata Punch CSD Price: टाटा ने टैक्स फ्री कर दी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, यहां मिल रही है 1 लाख रुपये सस्ती

Tata Punch CSD Price: टाटा ने टैक्स फ्री कर दी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, यहां मिल रही है 1 लाख रुपये सस्ती


नई दिल्ली. टाटा पंच देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसने बिक्री के मामले में स्विफ्ट और वैगनआर जैसी लोकप्रिय कारों को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले 6 महीनों में ये कार 1 लाख यूनिट से भी ज्यादा बिक चुकी है. अब टाटा मोटर्स ने इसे कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में 1 लाख रुपये कम कीमत पर उपलब्ध कर दिया है.

आपको बता दें कि CSD से कार खरीदने पर GST कम देना होता है. जहां मार्केट में आम ग्राहक कारों पर 28% की दर से जीएसटी चुकाते हैं, वहीं सीएसडी में केवल 14% जीएसटी ही देना होता है.

सस्ते में कैसे मिलेगी टाटा पंच
टाटा पंच में यह ऑफर केवल सीएसडी के लिए है. यानी अगर आपके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति है जो भारतीय आर्म्ड फोर्स, वायु सेना या जल सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है तो इस ऑफर का लाभ उठा सकता है. खास बात यह है कि अब इस कार का बेस मॉडल काफी कम कीमत में मिल रहा है, जिससे इसे खरीदने वाले लोगों की 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है. पहले इस मॉडल की शुरूआती कीमत 6.13 लाख रुपये थी, लेकिन अब CSD ग्राहकों के लिए टैक्स फ्री होने से इसकी कीमत में भारी गिरावट आई है.

Tata punch sales, tata punch price, tata punch engine, tata punch features, tata punch specifications, tata punch variants, tata punch interior, tata punch exterior, tata punch optional features, tata punch accessories

टाटा पंच के खास फीचर्स
टाटा पंच में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन लगाया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से मिलता है. टाटा पंच मैनुअल में 18.97 kmpl और ऑटोमेटिक में 18.82 kmpl का माइलेज क्लेम किया गया है. इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जैसे काफी फीचर्स शामिल हैं.

टाटा पंच लॉन्चिंग के बाद से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की सूची में अपनी जगह बना रही है. टाटा पंच को मजबूती, शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के चलते काफी पसंद किया जा रहा है. यह कार 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.

Tags: Auto News, Tata Motors



Source link

Leave a Reply