Last Updated:
Multibagger Stock : एलीटकॉन इंटरनेशनल का मार्केट कैप अब 25,104.44 करोड़ रुपये हो चुका है. मुख्य रूप से कंपनी सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट बनाती है लेकिन अब यह एफएमसीजी सेक्टर में भी अपना विस्तार कर रही है. इस शेयर ने पिछले एक साल और छह महीने की अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
इस शेयर में पैसा लगाने वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है. Multibagger Stock: शेयर बाजार में कुछ शेयर बहुत कम समय में इतना रिटर्न देते हैं कि हर कोई भौंचक्क रह जाता है. सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International Ltd) ने भी अपने एक साल के रिटर्न से सबको हैरान कर दिया है. इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत पिछले 12 महीनों में ही 42 फीसदी उछली है. खास बात यह है कि पिछले कई कारोबारी सत्रों से यह शेयर अपर सर्किट लगा रहा है. आज भी यह पांच फीसदी के अपर सर्किट के साथ 157.07 रुपये पर बंद हुआ है. 14 अक्टूबर 2024 को इसका भाव 3.65 रुपये था.
1 साल में एक लाख के बन गए 43 लाख
पिछल एक साल में एलीटकॉन इंटरनेशनल का शेयर रॉकेट बना हुआ है. इस अवधि में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत में 4200 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये होते तो आज उसका निवेश बढकर 43 लाख रुपये हो जाता क्योंकि इस अवधि में इस शेयर की कीमत 3.65 रुपये से 157 रुपये हो चुकी है.
हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत 15 फीसदी गिरी है. लेकिन, छह महीनों में एलीटकॉन इंटरनेशनल शेयर का भाव 306 फीसदी चढा है. इसी तरह साल 2025 में अब तक यह मल्टीबैगर शेयर निवेशकों का पैसा 1414 फीसदी बढा चुका है. पिछले 3 महीने में 60 प्रतिशत का मल्टीबैगर्न रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)



