Last Updated:
Multibagger Stock : कोलैब प्लेटफॉर्म्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, Colab Intelligence स्थापित करने की योजना बना रही है. इस घोषणा से भी इस मल्टीबैगर शेयर में तेजी आई है.
कोलैब प्लेटफॉर्म्स शेयर ने सालभर में ही 2520 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. नई दिल्ली. शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर आपके वारे-न्योर कर दे और कब डूबो दे, इसका पता नहीं चलता. बाजार में पिछले कुछ समय से चल रही अस्थिरता के बीच भी कुछ शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और इनकी रफ्तार अब भी मंद नहीं हुई है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है, कोलैब प्लेटफॉर्म्स शेयर. यह स्टॉक लगातार 88 कारोबारी सत्रों से अपर सर्किट हिट कर रहा है. कल यानी 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग में इस स्टॉक ने अपर सर्किट छुआ और 164.80 रुपये पर बंद हुआ. एक साल पहले इस शेयर की कीमत मात्र 6.29 रुपये थी. उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में पैसे लगाए थे तो आज वह रुपयों से हाथ धो रहा है.
लंबी अवधि में शानदार रिटर्न
भारत में लिस्टिंग के बाद अप्रैल 2021 से लेकर अब तक इस वित्तीय कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 14,725% से अधिक रिटर्न दिए हैं. पिछले एक साल में Colab Platforms के शेयर में 2,520% की तेजी रही है. 2025 की शुरुआत से अब तक (YTD) कंपनी के शेयर में 966% की बढ़त दर्ज की गई है, और पिछले एक महीने में यह 48% बढ़ा है. पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में भी यह शेयर 10 % ऊपर ट्रेड कर रहा है. एनएसई पर इस शेयर का 52-वीक हाई 164.80 रुपये है. 28 अक्टूबर 2024 को 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹5.69 था.
सालभर में एक लाख रुपये के बन गए 26 लाख
कोलैब प्लेटफॉर्म्स शेयर ने सालभर में ही 2520 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. अगर सालभर पहले किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित रहा तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढकर 2,620,031 रुपये हो चुकी है. अगर कहा जाए कि कोलैब प्लेटफॉर्म्स शेयर निवेशकों के लिए पारस पत्थर साबित हुआ है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)



