Last Updated:
Amanta Healthcare IPO- अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 1994 में हुई थी. एक दवा कंपनी है, जो अलग-अलग तरह के स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स, खास रूप से पैरेंट्रल प्रोडक्ट्स के विकास, निर्माण और मार्केटिं…और पढ़ें
आज अमांता हेल्थकेयर आईपीओ बंद हो जाएगा. फार्मा सेक्टर की इस तेजी से बढ़ती कंपनी के IPO का प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति शेयर है. कंपनी नए शेयर जारी करके ₹126 करोड़ जुटाएगी, जिससे पूरी राशि कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत बनाने में जाएगी. यह इश्यू बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा. एक लॉट में 119 शेयर हैं. रिटेल निवेश का कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इस तरह उसे कम से कम 14,994 रुपये इस इश्यू में लगाने ही होंगे.
कंपनी प्रोफाइल
क्या आपको लगाना चाहिए अमांता हेल्केयर IPO में पैसा?
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेरीपोर्ट ब्रांड के तहत ब्रांडेड और जेनेरिक प्रोडक्ट्स पर कंपनी का फोकस और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजनाएं इसकी ग्रोथ स्ट्रैटेजी को मजबूत बनाती हैं. बढ़ती डिमांड और सप्लाई बाधाओं को दूर करने के लिए कंपनी की तैयारी निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करती है. Scoop Investment के अनुसार, IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का अनुमानित मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹489 करोड़ है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)



