You are currently viewing कम इन्वेस्टमेंट…बड़ा मुनाफा, चार सबसे सफल बिजनेस मॉडल जो नहीं होते फेल! फाइनेंशियल एक्सपर्ट दी टिप्स

कम इन्वेस्टमेंट…बड़ा मुनाफा, चार सबसे सफल बिजनेस मॉडल जो नहीं होते फेल! फाइनेंशियल एक्सपर्ट दी टिप्स


जमशेदपुर. आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो कम इन्वेस्टमेंट में ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें उन्हें जल्दी और स्थिर मुनाफा मिल सके. इसी विषय पर लोकल 18 से बातचीत में फाइनेंशियल एडवाइजर जावेद अख्तर खान, जो पिछले 21 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वह बताते हैं कि कम पैसे में भी कई ऐसे बिजनेस मॉडल हैं जिनसे लोग आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इनमें इन्वेस्टमेंट कम, रिस्क कम और मुनाफा ज्यादा होता है.

सबसे पहले आता है गारमेंट्स का बिजनेस, जिसे कम पूंजी में शुरू करना बेहद आसान है. जावेद बताते हैं कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कभी मंदी नहीं आती. इसके लिए आपको बड़े स्टॉक की भी जरूरत नहीं होती, क्योंकि बाजार में कई थोक व्यापारी क्रेडिट पर सामान उपलब्ध करा देते हैं. इससे आप बिना बड़ी रकम लगाए अपनी दुकान चला सकते हैं. अच्छी लोकेशन और सही ट्रेंड को समझना इस बिजनेस की सफलता की कुंजी है.

ग्रोसरी स्टोर और मिठाई का कारोबार
दूसरा है ग्रोसरी स्टोर बिजनेस, जिसे सबसे स्थिर और सुरक्षित बिजनेस माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी मजबूती है कि ग्राहकों की जरूरतें रोजाना की होती हैं, इसलिए बिक्री कभी रुकती नहीं. कंपनियों के सेल्समैन सीधे आपकी दुकान पर आकर सामान सप्लाई देते हैं और वह भी अच्छे-खासे क्रेडिट पर. इसका मतलब यह है कि आप पहले सामान बेच सकते हैं और बाद में भुगतान कर सकते हैं. कम पूंजी वाले लोगों के लिए यह सबसे आरामदायक मॉडल है.

तीसरा है मिठाई और चाय-नाश्ता बिजनेस, जो पूरी तरह क्रेडिट सिस्टम पर चल सकता है. दूध, चीनी, ब्रेड और बेसिक सामग्री मंडियों में आसानी से उधार पर मिल जाती है. सुबह खरीदा गया दूध शाम तक चाय, ब्रेड-चोखा, समोसा या मिठाई बनाकर बेच दिया जाता है और भुगतान भी उसी दिन कर दिया जाता है. यह मॉडल छोटे शहरों में बेहद सफल होता है क्योंकि यहां रोजाना ताज़ा खाने-पीने की मांग काफी अधिक रहती है.

फास्ट फूड का कारोबार
इसके बाद आता है फास्ट फूड बिजनेस, जिसमें इन्वेस्टमेंट कम लेकिन मुनाफा शानदार होता है. यदि आप किसी फिक्स सब्जी विक्रेता या राशन दुकान से नियमित रूप से उधार पर सामग्री ले लें, तो बिना ज्यादा पूंजी के भी आप चाउमिन, रोल, पकोड़े, मोमोज आदि आसानी से बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. फास्ट फूड की खासियत है कि कैश फ्लो तुरंत मिलता है और ग्राहकों की संख्या दिनभर बनी रहती है. जावेद कहते हैं कि सही प्लानिंग, मेहनत और भरोसेमंद सप्लायर मिल जाए तो कम इन्वेस्टमेंट से भी बड़ा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है. बस जरूरत है सही दिशा में पहला कदम बढ़ाने की.



Source link

Leave a Reply