You are currently viewing Atal Pension Scheme । अटल पेंशन स्कीम । Atal Pension Yojana । अटल पेंशन योजना । Personal Finance । पर्सनल फाइनेंस

Atal Pension Scheme । अटल पेंशन स्कीम । Atal Pension Yojana । अटल पेंशन योजना । Personal Finance । पर्सनल फाइनेंस


Last Updated:

Atal Pension Yojana: ये भारत सरकार की एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम है. इस योजना के तहत ग्राहक के 60 साल की आयु पूरी करने पर उसे हर महीने 1,000 रुपये से 5,000 रुपये की मिनिमम पेंशन की गारंटी दी जाएगी.

Generated image

अगर आप नौकरीपेशा नहीं हैं या अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं, तो अटल पेंशन योजना (APY) आपके लिए एक भरोसेमंद रिटायरमेंट स्कीम है.

Generated image

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा गारंटीड पेंशन देती है. इसका मकसद उन लोगों को सोशल सिक्योरिटी देना है.

Generated image

अटल पेंशन योजना को सरकार ने 9 मई, 2015 को लॉन्च किया था. इस योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) चलाती है.

Generated image

1 अक्टूबर, 2022 से सरकार ने नियम बदले हैं. अब कोई भी इनकम टैक्स देने वाला नागरिक नया APY खाता नहीं खोल सकता यानी यह योजना अब केवल नॉन-टैक्सपेयर नागरिकों के लिए खुली है.

Generated image

18 से 40 साल की उम्र के लोग बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं. एक व्यक्ति केवल एक ही खाता खोल सकता है.

Generated image

निवेश उम्र और चुनी गई पेंशन राशि पर निर्भर करता है. योजना के तहत हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है.

Generated image

आप इसमें रोजाना 7 रुपये बचाकर 5000 रुपये पेंशन पा सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है, तो उसे हर महीने सिर्फ 210 रुपये यानी 7 रुपये रोजाना का योगदान देना होगा. इसके बदले 60 साल की उम्र के बाद उसे हर महीने 5,000 रुपये पेंशन मिलेगी.

Generated image

अटल पेंशन योजना में आप योगदान हर महीने, तीन महीने या हर छह महीने में कर सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

सरकार चला रही धांसी स्कीम, हर महीने ₹5000 तक पेंशन की गारंटी, ऐसे करें अप्लाई



Source link

Leave a Reply