You are currently viewing CLAT 2025 Topper: जन्मदिन पर मिली बड़ी सौगात! CLAT में सीकर के सिद्धार्थ ने रचा इतिहास, इस कैटेगरी में रहे टॉपर

CLAT 2025 Topper: जन्मदिन पर मिली बड़ी सौगात! CLAT में सीकर के सिद्धार्थ ने रचा इतिहास, इस कैटेगरी में रहे टॉपर


Last Updated:

CLAT Exam Topper:सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के होनहार छात्र सिद्धार्थ सेवदा ने CLAT 2025 में शानदार सफलता हासिल करते हुए ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक प्राप्त की है.12वीं कक्षा में अध्ययनरत सिद्धार्थ ने नियमित पढ़ाई, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के बल पर यह मुकाम हासिल किया. शिक्षक माता-पिता के सहयोग से आगे चलकर सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने का सपना संजोए सिद्धार्थ ग्रामीण छात्रों के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं.

सिद्धार्थ

सीएनएलयू (चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इन परीक्षा परिणामों में राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के होनहार छात्र सिद्धार्थ सेवदा ने शानदार सफलता हासिल की है. सिद्धार्थ ने ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है.

सिद्धार्थ

लक्ष्मणगढ़ के अलखपुरा बोगन गांव निवासी सिद्धार्थ सेवदा वर्तमान में 12वीं कक्षा के छात्र हैं. उन्होंने रोजाना लगभग छह घंटे की नियमित और अनुशासित पढ़ाई के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. सिद्धार्थ का सपना देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था से जुड़ने का है और वे आगे चलकर सुप्रीम कोर्ट के वकील बनना चाहते हैं. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वे हैदराबाद से एलएलबी करने की इच्छा रखते हैं.

सिद्धार्थ

सिद्धार्थ एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता रामपाल सेवदा सरकारी स्कूल में द्वितीय श्रेणी के शिक्षक हैं, जबकि उनकी मां संजू सेवदा सीकर के एक निजी स्कूल में अध्यापन कार्य से जुड़ी हुई हैं. माता-पिता के शैक्षिक माहौल और निरंतर मार्गदर्शन ने सिद्धार्थ की सफलता में अहम भूमिका निभाई है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

सिद्धार्थ

खास बात यह रही कि सिद्धार्थ के जन्मदिन के दिन ही क्लैट 2025 का परिणाम घोषित हुआ. जन्मदिन के दिन मिली इस बड़ी सफलता ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया. परिवार के साथ-साथ गांव और क्षेत्र में भी जश्न का माहौल देखने को मिला. सिद्धार्थ पहली कक्षा से ही डैफोडिल्स टी वर्ल्ड स्कूल के छात्र रहे हैं. वे वर्तमान में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हुए हैं.

सिद्धार्थ

इससे पहले उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था. अभी वे सीकर की डैफोडिल्स स्कूल में 12 की पढ़ाई कर रहे हैं. क्लैट में मिली इस सफलता के बाद डैफोडिल्स स्कूल परिसर में भी खुशी का माहौल रहा, जहां शिक्षकों और छात्रों ने सिद्धार्थ का सम्मान किया.

सिद्धार्थ

अपनी सफलता का श्रेय सिद्धार्थ ने अपने माता-पिता, स्कूल निदेशक, प्रधानाचार्या और क्लैट की फैकल्टी को दिया है. उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन, निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. सिद्धार्थ की यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए भी एक मिसाल बनकर सामने आई है.

homecareer

CLAT में सीकर के सिद्धार्थ ने रचा इतिहास, इस कैटेगरी में रहे ऑल इंडिया टॉपर



Source link

Leave a Reply