Last Updated:
Jeevika Rozgar Mela in Jamui: जिले के अलीगंज प्रखंड में ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 दिसंबर (शुक्रवार) को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को बिना किसी परीक्षा के नौकरी मिलेगी. 5 वीं पास से लेकर स्नातक के बेरोजगार युवा-युवति इसमें भाग ले सकते हैं.
यहां मिल रहा है नौकरी का सुनहरा मौका<br>जमुई: अगर आप पढ़े लिखे हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो समझ लीजिए आपकी यह तलाश अब पूरी होने वाली है. आपको बिना कोई परीक्षा दिए और बिना ही किसी प्रतियोगिता के आपको अपने मनमाफिक नौकरी मिल सकती है. दरअसल, जमुई जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक शानदार अवसर सामने आया है. जमुई जिले में जीविका के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिले के अलीगंज में इस रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसे लेकर जीविका के द्वारा जानकारी दी गई है. जिला नियोजनालय के द्वारा यह बताया गया है कि अलीगंज में 19 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में हिस्सा लेकर आप अपने मनमाफिक नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
यहां जानिए कहां होगा रोजगार मेला का आयोजन
जीविका के प्रसार कार्यक्रम प्रबंधक सुनीता कुमारी के द्वारा बताया गया है कि जिले के अलीगंज प्रखंड में ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 दिसंबर (शुक्रवार) को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ई. अलीगंज प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र सह बीआरसी में किया जाएगा. जीविका के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत इस रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उक्त तारीख को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक इस मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं. नियोजनालय के द्वारा बताया गया है कि यह मेला ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल है.
एक दर्जन से अधिक कंपनियां ले रही हैं हिस्सा
सुनीता कुमारी ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं. जिनमें एसआईएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, एलआईसी जमुई, नवभारत फर्टिलाइजर, जिला नियोजनालय के अंतर्गत समुद्र पार नियोजन ब्यूरो, निर्मला जॉब, आमधान ई, एल.एन.जे. स्किल्स, पी.एन.जी. एच.आर. सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स और आरसेटी सहित अन्य संस्थान शामिल हैं. इन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी. पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. इसमें पांचवीं पास से लेकर स्नातक तक के अभ्यर्थी तथा 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा इस मेले में भाग ले सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से 22 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.
ये कागजात लाने होंगे साथ, जानिए
कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को चार पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा. जीविका की ओर से बताया गया कि इस तरह के रोजगार मेलों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि उन्हें करियर से जुड़ा मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है. इससे युवाओं को निजी और संगठित क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने का अवसर मिलता है. आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं से इस रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की है.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें


