Last Updated:
Baba Vanga New Year Predictions 2026: नए साल 2026 पर बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आयी हैं. बाबा वेंगा के अनुसार नए साल में एलियंस धरती पर आ सकते हैं, वहीं प्राकृतिक आपदाओं से लोग परेशान होंगे. नए साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दबदबा बढ़ेगा. आइए जानते हैं कि नए साल में क्या क्या हो सकता है?
नया साल 2026 पर बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी.
2026 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां चौंकाने वाली हैं.. उन्होंने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दबदबा रहेगा, एलियंस धरती पर आएंगे और प्राकृतिक आपदाएं होंगी.

बाबा वेंगा बुल्गारिया की रहने वाली थीं.. उन्हें दुनिया की मशहूर भविष्यवक्ता माना जाता है और ‘बाल्कन देशों की नॉस्ट्राडेमस’ भी कहा जाता है. उनका जन्म 1911 में हुआ था और 1996 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. बाबा वेंगा देख नहीं सकती थीं, लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने 5079 तक की घटनाओं की भविष्यवाणी की थी.. हर साल के आखिर में उनकी भविष्यवाणियों पर लंबी चर्चा होती है.

बाबा वांगा के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने पहले ही अमेरिका के ट्विन टावर पर हमला, राजकुमारी डायना की मौत, 2004 की सुनामी और ओबामा के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी कर दी थी.

ऐसे में 2026 के लिए बाबा वांगा की भविष्यवाणियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

बाबा वांगा ने कहा है कि 2026 में एक बड़ा युद्ध शुरू होने की संभावना बहुत ज्यादा है. कहा जा रहा है कि एशिया या यूरोप में शुरू होने वाला ये संघर्ष दुनिया के देशों की सीमाएं बदल सकता है.

ऐसा कहा जा रहा है कि 2026 के नवंबर में इंसान पहली बार धरती के बाहर के जीवों से संपर्क करेंगे. इसमें ये भी कहा गया है कि एक बड़ा अंतरिक्ष यान धरती में आ सकता है.

बाबा वांगा ने कहा था कि पिछले जुलाई में चिली में 3I/ATLAS नाम की एक चीज़ देखी गई थी. यह पहले मिले रहस्यमय ऑब्जेक्ट ‘ओमुआमुआ’ से कई गुना बड़ा है. यह करीब 2 लाख 10 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है.

आमतौर पर धूमकेतु की पूंछ सूरज के उल्टी दिशा में होती है. लेकिन 3I/ATLAS के पास सूरज की तरफ बढ़ती एक रहस्यमयी पूंछ है जिसे हबल टेलीस्कोप ने देखा है.

2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक इंसानों के कंट्रोल से बाहर हो जाएगी. इससे नौकरियों पर बड़ा असर पड़ेगा और बाबा वेंगा ने कहा है कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी ‘एआई’ फैसले लेने लगेगा.

महंगाई बढ़ेगी और कई देशों की करेंसी की वैल्यू गिर जाएगी. उन्होंने कहा है कि कुछ बड़ी बैंकें दिवालिया हो सकती हैं. सोने की कीमत अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच सकती है. धरती का 8 प्रतिशत हिस्सा भूकंप, बाढ़ और ज्वालामुखी फटने जैसी घटनाओं से प्रभावित होगा.

एक भविष्यवाणी है कि रूस से एक ताकतवर नेता दुनिया में बहुत प्रभावशाली बनेंगे और उन्हें ‘दुनिया का मालिक’ भी कहा जाएगा.

बाबा वांगा की भविष्यवाणियाँ कई बार संकेतों में होती हैं. और क्योंकि उन्होंने कुछ भी लिखकर नहीं छोड़ा, ये सारी बातें उनके अनुयायियों द्वारा बताई जाती हैं. इसलिए इन्हें सिर्फ एक दिलचस्प जानकारी की तरह ही लेना चाहिए.
About the Author
कार्तिकेय तिवारी
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें


