ठंड में सड़क किनारे एक ऐसा फल उगता है, जो देखने में तो बेहद छोटा है, लेकिन इसकी ताकत जबरदस्त है. अमूमन इस फल के फायदे के बारे में लोग नहीं जानते. ये फल मकोईया नाम से जाना जाता है और खेत-जंगल में पाया जाता है. इसे कुछ लोग मुक्कईया या मकोई भी बोलते हैं. हालांकि, अब ये फल अब बाजार में भी बिकता है, लेकिन कम ही लोग इसे रखते हैं. ये फल लगभग 1 महीने ही खाने को मिलता है. यह फल झाड़ीदार पौधे में फलता है. इस झाड़ीदार पौधे में ठंड सीजन में फल आने शुरू हो जाते हैं. बहुत से लोग इसकी चटनी भी बनाकर खाते हैं. ग्रामीण इलाकों में इस फल की आज भी बहुत डिमांड रहती है, जबकि शहरों में लोग इसे कम जानते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।




