वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में आए हैं, तब से किसी ना किसी बवाल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वो इस साल की सबसे चर्चित हस्तियों में सबसे ऊपर रहे. इस बीच 79 वर्षीय राष्ट्रपति की एनर्जेटिक इमेज का टीम ने भी खूब प्रचार किया लेकिन अब ट्रंप भरी मीटिंग ऊंघने लगे हैं और कई बड़े और अहम मौकों पर उनकी थकान साफ नजर आने लगी है. ये वही थकान है, जिसके लिए ट्रंप कई बार पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को बुरी तरह ट्रोल कर चुके हैं.
ऊंघते दिखे ट्रंप
कहां-कहां दिखने लगा उम्र का असर?
इसके बाद पब्लिक में ट्रंप की मौजूदगी, लगातार प्रेस बातचीत और आक्रामक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ट्रंप की ‘चौबीस घंटे एनर्जेटिक इमेज’ मेनटेन करने की कोशिश की गई लेकिन ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति के सार्वजनिक कार्यक्रमों में काफी कमी आई है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प की उपस्थिति 2017 में के मुकाबले 39 प्रतिशत तक कम हो गई है. इतना ही नहीं, उनका दैनिक कार्यक्रम भी देर से शुरू हो रहा है, उनका पहला निर्धारित कार्यक्रम दोपहर के लगभग 12 बजे से शुरू होता है, जबकि 2017 में यह सुबह 10:31 बजे होता था.
Biden को बार-बार किया ट्रोल
बता दें कि ट्रंप अक्सर उम्र से जुड़े कमेंट्स के जरिए 82 वर्षीय जो बाइडन को ट्रोल करते नजर आए हैं. पिछले हफ्ते ट्रंप ने बाइडन के बारे में कहा, ‘वो पूरे समय सोते रहते हैं, दिन में, रात में, समुद्री बीच पर भी लेकिन मैं सोने वाला नहीं हूं’.
छुपाई गई MRI रिपोर्ट?
इसके अलावा राष्ट्रपति की सेहत से जुड़ी कई बातें सीक्रेट रखे जाने पर भी लोगों का शक जाग गया है. अक्टूबर की शुरुआत में ट्रंप के MRI स्कैन को लेकर खूब बातें हुई थीं, जिसे लेकर व्हाइट हाउस ने कोई जानकारी शेयर नहीं की. जब ट्रंप से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, ‘मुझे पता नहीं है कि MRI रिपोर्ट में क्या निकाला लेकिन मुझे भरोसा है कि इसमें मेरी सेहत से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं दिखाई दी होगी’. हेल्थ को लेकर सीक्रेसी बनाए रखने और ऊंघने की खबरों के बीच भी राष्ट्रपति की Energizer Bunny इमेज मेनटेन करने की पुरजोर कोशिश चल रही है.



