कानुपर: आज के समय में जब लोग नौकरी के साथ-साथ खुद का काम शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, छोटे स्तर पर शुरू होने वाले घरेलू बिजनेस तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. खासतौर पर खाने-पीने से जुड़ा कारोबार कम लागत में अच्छी कमाई का जरिया बन रहा है. ऐसा ही एक शानदार अवसर है घर पर लड्डू बनाकर बेचने का व्यापार, जिसे महज ₹10 हजार की शुरुआती पूंजी से शुरू किया जा सकता है.
कम पूंजी में आसान शुरुआत
लड्डू का व्यवसाय शुरू करने के लिए बड़ी मशीनरी या दुकान की जरूरत नहीं होती. घर की रसोई ही आपकी पहली फैक्ट्री बन सकती है. ₹10 हजार की राशि में कच्चा माल जैसे बेसन, आटा, गुड़, चीनी, ड्राई फ्रूट, देसी घी, पैकिंग सामग्री और गैस आदि का इंतजाम आसानी से किया जा सकता है. शुरुआत में 2–3 तरह के लड्डू बनाकर कारोबार शुरू किया जा सकता है, जैसे बेसन के लड्डू, आटे के लड्डू या गुड़-तिल के लड्डू.
कानपुर की रहने वाली चिंकी अग्रवाल इसका बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने महज ₹10 हजार से घर पर लड्डू बनाकर बेचने का काम शुरू किया था. शुरुआत में वे अपने परिचितों और आस-पास के लोगों को लड्डू सप्लाई करती थीं. धीरे-धीरे उनके स्वाद और क्वालिटी की चर्चा फैलने लगी. आज उनके बनाए खास लड्डू के ऑर्डर विदेशों तक पहुंच रहे हैं और उनकी आमदनी लाखों रुपये तक पहुंच चुकी है.
यह बिजनेस खासतौर पर घर की महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. बिना घर से बाहर गए, अपने समय के अनुसार काम किया जा सकता है. परिवार के साथ रहते हुए आत्मनिर्भर बनने का यह एक आसान रास्ता है. खास फ्लेवर, हेल्दी या देसी घी से बने लड्डू इस कारोबार को और विशेष बनाते हैं.
छोटे कदम से बड़ी सफलता
लड्डू का व्यापार यह साबित करता है कि अगर बिजनेस आइडिया अच्छा हो और मेहनत सच्ची हो, तो कम पूंजी में भी बड़ा कारोबार खड़ा किया जा सकता है. कानपुर में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने हजारों रुपये से शुरुआत की और आज उनकी कमाई लाखों में है. सही स्वाद, साफ-सफाई और ऑनलाइन माध्यम का सही इस्तेमाल इस बिजनेस की सफलता की कुंजी हैं.


