You are currently viewing 2 US soldiers one American civilian killed in ISIS ambush in Syria Pentagon Spokesman confirmed War Secretary Pete Hegseth tweet

2 US soldiers one American civilian killed in ISIS ambush in Syria Pentagon Spokesman confirmed War Secretary Pete Hegseth tweet


Last Updated:

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के खात्मे से जुड़े एक मिशन के दौरान 2 US Soldiers और एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई है. इस बारे में अपडेट देते हुए रक्षा सचिव Pete Hegseth ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उनका गुस्सा और दर्द साफ नजर आ रहा है. इस ट्वीट ने उन्होंने बताया है कि अमेरिकी लोगों के साथ गलत करने वालों का अंजाम कैसा होता है?

'अमेरिका शिकार करेगा और मार डालेगा', 2 सैनिकों की हत्या पर चीख पड़े रक्षा सचिवसीरिया में सैनिकों की हत्या पर चीख पड़े पीट हेगसेथ

वॉशिंगटन: अमेरिका ने खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के खात्मे की कसम खाई है. वॉशिंगटन दुनिया भर में इस आतंकी संगठन से परेशान देशों की मदद कर रहा है. ऐसे ही एक काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी सेना को बड़ा झटका लगा है. सीरिया में अमेरिकी सेना के जवान और अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद रक्षा सचिव पीट हेगसेथ चीख पड़े हैं और उन्होंने बताया है कि इन हत्याओं को अंजाम देने वालों का क्या हाल किया गया है. उन्होंने एक धमकी भरे पोस्ट में अमेरिका की ताकत दिखाने की कोशिश की है.

पेंटागन ने क्या कहा?

इस घटना के बारे में बताते हुए पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘आज सीरिया के पालमायरा में अमेरिकी सेना के दो सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक मारे गए और तीन घायल हो गए. ये हमला उस समय हुआ जब सैनिक एक महत्वपूर्ण नेतृत्व संबंधी बैठक में भाग ले रहे थे. उनका मिशन क्षेत्र में चल रहे ISIS विरोधी/आतंकवाद विरोधी अभियानों में सहयोग करना था.

उन्होंने आगे बताया कि ‘सैनिकों के नाम और उनकी इकाइयों से संबंधित पहचान संबंधी जानकारी उनके परिजनों को सूचित किए जाने के 24 घंटे बाद तक गुप्त रखी जा रही है. इस हमले की सक्रिय रूप से जांच हो रही है’.



Source link

Leave a Reply