You are currently viewing FBI Raids Ex NSA John Bolton Trump Tariff War | जॉन बोल्टन को चुकानी पड़ी भारत का सपोर्ट करने की कीमत? सुबह-सवेरे FBI ने घर पर मारा छापा

FBI Raids Ex NSA John Bolton Trump Tariff War | जॉन बोल्टन को चुकानी पड़ी भारत का सपोर्ट करने की कीमत? सुबह-सवेरे FBI ने घर पर मारा छापा


Last Updated:

FBI Raid On John Bolton: FBI ने जॉन बोल्टन के बेथेस्डा स्थित घर पर छापा मारा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स और उनकी किताब ‘The Room Where It Happened’ से जुड़ा है.

बोल्टन को चुकानी पड़ी भारत का सपोर्ट करने की कीमत? सुबह-सवेरे FBI ने मारा छापाअमेरिका के पूर्व NSA जॉन बोल्टन (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: FBI ने शुक्रवार सुबह पूर्व नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन बोल्टन के घर छापा मारा. बोल्टन, डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में NSA रहे थे और लंबे समय से उनके राजनीतिक आलोचक भी हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, FBI एजेंट्स सुबह 7 बजे मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित बोल्टन के घर पहुंचे. यह छापा सीधे FBI डायरेक्टर कश पटेल के आदेश पर मारा गया. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मामला हाई-प्रोफाइल नेशनल सिक्योरिटी प्रॉब से जुड़ा है और इसमें क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स का एंगल है. दिलचस्प बात यह रही कि ठीक इसी समय कश पटेल ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसे कई लोग इस रेड से जोड़कर देख रहे हैं. बोल्टन उन चुनिंदा अमेरिकी नेताओं में से हैं, जिन्होंने भारत पर टैरिफ लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है.

बोल्टन की किताब और पुराना विवाद

यह मामला नया नहीं है. 2020 में बोल्टन ने अपनी किताब ‘The Room Where It Happened’ प्रकाशित की थी. ट्रंप ने उस समय इस किताब की रिलीज रोकने की कोशिश की थी, यह कहकर कि इसमें गोपनीय सूचनाएं हैं. हालांकि कोर्ट में उनकी कोशिश नाकाम रही और किताब बाजार में आ गई. ट्रंप प्रशासन के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने तब इस पर जांच भी शुरू की थी. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मौजूदा छापा उसी पुराने केस से जुड़ा है, जिसे बाइडेन प्रशासन ने राजनीतिक कारणों से बंद कर दिया था.





Source link

Leave a Reply