You are currently viewing Trump Putin Alaska Meeting: सब बाइडन का किया धरा है, पुतिन के साथ अलास्का मीटिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, रूस-यूक्रेन जंग कभी नहीं होता अगर…

Trump Putin Alaska Meeting: सब बाइडन का किया धरा है, पुतिन के साथ अलास्का मीटिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, रूस-यूक्रेन जंग कभी नहीं होता अगर…


Last Updated:

Trump Putin Alaska Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे. ट्रंप ने रूस और यूक्रेन में युद्ध के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार…और पढ़ें

सब बाइडन का किया धरा है, पुतिन के साथ अलास्का मीटिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंपअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन. रूस और यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने पर चर्चा के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं. पुतिन के साथ होने वाली अपनी बैठक के बारे में डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने बुधवार को कहा, “…यह बाइडेन का काम है, मेरा नहीं. उन्होंने हमें इसमें फंसाया. अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध कभी नहीं होता. लेकिन जो है, सो है. मैं इसे ठीक करने आया हूं… अगर हम बहुत से लोगों की जान बचा सकें, तो यह बहुत बड़ी बात होगी.”

ट्रंप ने आगे कहा, “मैंने पिछले 6 महीनों में पांच युद्ध रोके हैं. इसके अलावा, हमने ईरान की परमाणु क्षमता को नष्ट कर दिया है… अगर पहली बैठक ठीक रही, तो हम जल्द दूसरी बैठक करेंगे. मैं इसे तुरंत करना चाहूंगा. अगर वे मेरी मौजूदगी चाहेंगे, तो राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और मेरे बीच एक दूसरी बैठक जल्द होगी.”

उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात से सकारात्मक निष्कर्ष निकल सकते हैं. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से ट्रंप इस बात को लेकर निराशा व्यक्त कर रहे हैं कि संघर्ष को रोकने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं हो रहे हैं. इस संभावित मुलाकात को लेकर रूस की ओर से भी पुष्टि की गई है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि उनकी मौजूदगी के बिना इस मीटिंग का कोई मतलब नहीं है.

इससे पहले ट्रंप ने 8 अगस्त को कहा था कि किसी भी समझौते में संभवतः ‘कुछ इलाकों की अदला-बदली’ शामिल हो सकती है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी. क्रेमलिन के करीबी लोगों समेत कुछ विश्लेषकों का मानना है कि रूस उन इलाकों को छोड़ने का प्रस्ताव दे सकता है जो उन चार क्षेत्रों के बाहर हैं, जिन्हें वह पहले ही अपने देश में मिला लेने का दावा कर चुका है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homeworld

सब बाइडन का किया धरा है, पुतिन के साथ अलास्का मीटिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंप



Source link

Leave a Reply