You are currently viewing New Hero Destini 125 Features Specifications: दीवाना बना देगा हीरो का नया स्कूटर: LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, लंबी सीट, नया इंजन, होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर

New Hero Destini 125 Features Specifications: दीवाना बना देगा हीरो का नया स्कूटर: LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, लंबी सीट, नया इंजन, होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर


नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प बहुत जल्द इंडियन मार्केट में अपनी 125cc स्कूटर डेस्टिनी (Hero Destini) का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने लॉन्च से पहले स्कूटर का टीजर जारी किया है जिसमें स्कूटर के नए फीचर्स की झलक दिखाई गई है. कंपनी ने यह टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है.

टीजर के अनुसार, स्कूटर के LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और लंबी सीट दी है. इसके अलावा अपकमिंग हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम में कई नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ स्टाइलिंग में भी सुधार देखने को मिलेंगे.

कितनी हो सकती है कीमत?
सूत्रों के मुताबिक, अपकमिंग डेस्टिनी 125 की एक्स-शोरूम कीमत 85,000 से 90,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है. नया स्कूटर 125cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर 125 और होंडा एक्टिवा 125 को टक्कर देगा.

स्कूटर में मिलेंगे कई नए फीचर्स
टीजर वीडियो कंपनी ने स्कूटर का फ्रंट लुक दिखाया है जो मौजूदा हीरो डेस्टिनी 125 से एकदम अलग नजर आ रहा है. साथ ही यह अब और भी स्टाइलिश और कफर्टेबल लग रहा है. इसमें सबसे बड़ा अपडेट एच-शेप का LED DRL और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं. ‘फैमिली-स्कूटर’ के थीम को जारी रखते हुए इसके डिजाइन को फ्रेश लेकिन सिंपल और बॉक्सी रखा गया है.





Source link

Leave a Reply