You are currently viewing Toyota Urban Cruiser Taisor: इस कार की इतनी डिमांड, बनाते-बनाते हांफ गई कंपनी, मारुति फ्रॉन्क्स की है जुड़वा बहन

Toyota Urban Cruiser Taisor: इस कार की इतनी डिमांड, बनाते-बनाते हांफ गई कंपनी, मारुति फ्रॉन्क्स की है जुड़वा बहन


नई दिल्ली. टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर (Toyota Urban Cruiser Taisor) को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था. यह मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच जॉइंट वेंचर में बनाई गई नई कार है जिसका डिजाइन मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) पर बेस्ड है. टोयोटा ने इसे फ्रॉन्क्स की तरह ही कूपे डिजाइन में पेश किया है. ताजा आंकड़ों से पता चला है कि कंपनी को इस कार के लिए ग्राहकों से भारी संख्या में बुकिंग मिल रही है.

करवाले के मुताबिक जुलाई 2024 में टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर के वेटिंग पीरियड में कमी आई है. जून में इस कार पर 2 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा था, जबकि जुलाई में यह घटकर 1 महीने रह गया है. हालांकि, कार के वैरिएंट, रंग और स्थान के अनुसार वेटिंग पीरियड अलग-अलग हैं. आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर की कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.

टोयोटा टेजर: इजन और स्पेसिफिकेशन

टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर की बात करें तो इसे पांच वेरिएंट- E, S, S+, G और V में उपलब्ध किया गया है. इसके अलावा, ग्राहक पांच मोनो टोन और तीन डुअल-टोन रंगों में से इसे चुन सकते हैं. पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा यह कार CNG वर्जन भी उपलब्ध है.

Tags: Auto News, Toyota Motors



Source link

Leave a Reply