नई दिल्ली. देश में ट्रकों के पीछे कई तरह की शेरों शायरी और स्लोगन लिखने का चलन है जो पिछले कई सालों से चला आ रहा है. हालांकि, इनमें से सबसे अधिक लोकप्रिय है “हॉर्न ओके प्लीज” जो छोटे से लेकर बड़े सभी तरह के ट्रक के पीछे देखा जाता है. यह लाइन इतनी फेमस है कि इसपर एक बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है.
हालांकि नियमों के अनुसार ट्रक पर ये लाइन लिखवाना जरूरी नहीं है, फिर ये लाइन लिखवाने का ऐसा जबरदस्त चलन क्यों है? आप में से अधिकतर लोग इसके पीछे का कारण नहीं जानते होंगे, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ट्रक के पीछे हॉर्न ओके प्लीज लिखने का क्या कारण होता है.
क्या है मतलब?
वैसे तो ट्रक के पीछे Horn Ok Please लिखने के कई मतलब हैं लेकिन इनमें से सबसे आम है ओवरटेक करने के पहले हॉर्न देकर सावधान करें. ट्रक बड़े और भारी होते हैं इसलिए इन्हें तुरंत मोड़ना मुश्किल होता है. ऐसे में पीछे से आ रही गाड़ी को अगर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करना होता है तो ट्रक को हॉर्न देने से ड्राइवर को ये सूचना मिल जाती है कि पीछे से आ रही गाड़ी आगे निकलना चाहती है और ट्रक ड्राइवर उस गाड़ी को पास दे देता है.

लेकिन OK क्यों लिखा जाता है?
“हॉर्न ओके प्लीज” में OK लिखने के बहुत कारण बताए गए हैं. जिनमें से एक कारण है कि दूसरे विश्व युद्ध में डीजल की बहुत कमी हो गई थी. ऐसे में ट्रक केरोसिन से चलते थे और पीछे उनके कंटेनर में भी केरोसिन रखा होता था जो बहुत जवलनशील होता था. इसलिए पीछे से आ रही गाड़ियों को सावधान करने के लिए ट्रक के पीछे OK यानि On Kerosine (ऑन केरोसिन) लिखवा दिया जाता था.
ये है एक और वजह
जैसा कि हमने पहले बताया Horn Ok Please लिखने के बहुत कारण हैं. इनमें से एक और वजह है कि पुराने जमाने में ज्यादातर सड़कें संकरी हुआ करती थीं और गाड़ियों को एक दूसरे को ओवरटेक करने के लिए बहुत कम जगह होती थी. इस वजह से एक्सीडेंट होने का खतरा भी होता था.
ऐसे में बड़े ट्रकों के पीछे Horn Ok Please लिखवा दिया जाता था और Ok के ऊपर एक बल्ब भी होता था. जिसे पीछे चल रहे वाहन को आगे निकलने का संकेत देने के लिए ट्रक ड्राइवर जलाता था. इससे पीछे चल रहे वाहनों को ओवरटेकिंग में सुविधा होती थी.
Tags: Auto News, Truck driver
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 13:45 IST



